advertisement
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( NCP) नेता शरद पवार का का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर के ट्वीट को लेकर शरद पवार की प्रतिक्रिया के बाद एक शख्स ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वीडियो 2011 का है. जब शरद पवार केंद्रीय कृषि मंत्री थे. उन्हें हरविंदर सिंह नाम के शख्स ने थप्पड़ मारा था.
वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर के खिलाफ बोलने पर शरद पवार को थप्पड़ मारा गया.
वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
वायरल वीडियो में NDTV का लोगो देखा जा सकता है. यूट्यूब पर ‘NDTV Sharad Pawar slapped’.कीवर्ड सर्च करने से 2011 का एक न्यूज बुलेटिन हमें मिला.
बुलेटिन का कैप्शन है ‘Sharad Pawar slapped by youth in Delhi. हिंदी अनुवाद - शरद पवार को दिल्ली में युवक ने मारा थप्पड़. वायरल हो रहा विजुअल 0:51 सेकंड का वीडियो गुजरने के बाद देखा जा सकता है. वीडियो यूट्यूब पर 24 नवंबर, 2011 को अपलोड किया गया है.
साहित्य से जुड़े एक कार्यक्रम से निकलते वक्त तत्कालीन कृषि मंत्री शरद पवार पर ये हमला हुआ था. हमला करने वाले की पहचना हरविंदर सिंह के रूप में हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक हरविंदर लगातार बढ़ रही महंगाई कम न होने को लेकर मंत्री से नाराज था.
2011 में न्यूज 18 लोकमत, आज तक समेत कई मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो अपलोड किया गया था. 2019 में दिल्ली पुलिस ने हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया. एनडीटीवी की एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की अदालत ने हरविंदर सिंह को अपराधी घोषित किया था. केस ट्रायल के दौरान हरविंद फरार हो गया था.
मतलब साफ है कि शरद पवार पर हमले का 10 साल पुराना वीडियो गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)