advertisement
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की तरफ से 2024 लोकसभा चुनावों के लिए जारी की गई तारीखें हैं.
सच क्या है?: हमें पता चला कि ये दावा गलत है.
ECI ने स्पष्ट किया है कि ये आगामी लोकसभा चुनावों की आधिकारिक तारीखें नहीं हैं और चुनाव आयोग की तरफ से अभी इसकी घोषणा होनी बाकी है.
हमनें सच का पता कैसे लगाया?: गूगल पर इससे मिलते जुलते कीवर्ड ढूंढने पर, हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे आने वाले लोकसभा चुनावों की पुष्टि होती हो.
पोस्ट में वही वायरल तस्वीर थी और कहा गया था कि 2024 के लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा अभी तक ECI द्वारा नहीं की गई है.
निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर एक फर्जी शेड्यूल यह दावा करते हुए शेयर किया जा रहा है कि यह 2024 के लोकसभा चुनावों की तारीखों का है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)