Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोनिया नहीं एक्ट्रेस मुनरो और एंड्रेस की फोटो है, फेक है ये दावा

सोनिया नहीं एक्ट्रेस मुनरो और एंड्रेस की फोटो है, फेक है ये दावा

कुछ तस्वीरों को बड़े पैमाने पर फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है,

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
(फोटो: क्विंट)
i
null
(फोटो: क्विंट)

advertisement

9 दिसंबर को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के 74वें जन्मदिन पर हॉलीवुड एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो और उर्सुला एंड्रेस के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे और दावा किया जाने लगा कि तस्वीरें सोनिया की हैं.

दावा

इन तस्वीरों को बड़े पैमाने पर फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है, जिसके साथ ये दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें सोनिया गांधी के युवा दिनों की हैं.

ट्विटर पर रिचा राजपूत नाम की एक यूजर ने लिखा- “सबसे छोटे कपड़ो से सबसे महँगे कपड़े वाली देवी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं #BarDancerDay”

(सोर्स- ट्विटर स्क्रीन शॉट) 

एक और यूजर ने ये तस्वीर शेयर की

(सोर्स- ट्विटर स्क्रीन शॉट) 
(सोर्स- ट्विटर स्क्रीन शॉट) 

हमें क्या मिला?

पहली तस्वीर-

हमने पीले बॉक्स में मार्क तस्वीर की रिवर्स सर्च की तो हमें पता चला कि ये तस्वीकर स्विस फिल्म और टेलीविजन एक्ट्रेस उर्सुला एंड्रेस हैं. ये तस्वीर 1962 में ली गई थी. ये तस्वीर उनकी फिल्म ‘Dr No’ की है.

द क्विंट ने पहले भी इसी तरह के दावों को खारिज किया है जहां सोनिया गांधी के रूप में एंड्रेस की तस्वीरें साझा की जा रही थीं.

दूसरी तस्वीर

ये तस्वीर भी सोनिया गांधी की नहीं है, हमने रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि ये तस्वीर हॉलीवुड एकट्रेस मर्लिन मुनरो की है. जो 1955 में उनकी फिल्म The Seven Year Itch. के सेट पर ली गई थी, इस तस्वीर में सोनिया गांधी का चेहरा लगाकर शेयर किया जा रहा है.

फिल्म के सेट की तस्वीर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तीसरी तस्वीर

वायरल पोस्ट की तीसरी तस्वीर उर्सुला एंड्रेस की है और उसका सोनिया गांधी से कोई लेना-देना नहीं है, हमने सर्च किया तो pinterest पर एक पोस्ट मिली, जिसमें पता चला कि ये तस्वीर हेलमट न्यूटन ने वोग मैग्जीन के एडिशन के लिए लिया गया था. जो 1973 में ली गई थी.

(सोर्स: ट्विटर स्क्रीन शॉट)

हमने ये भी पाया कि 1973 के यूएस वोग की एडिशन में ये ब्लॉग अपलोड किया गया था. तो ये साफ हो गया है कि उर्सुला एंड्रेस और मर्लिन मुनरो की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की बताकर शेयर की जा रही हैं. यह पहली बार नहीं है कि सोनिया गांधी को फर्जी दावों का इस्तेमाल करके निशाना बनाया गया है. द क्विंट ने ऐसे कई दावों को खारिज किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT