Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FACT CHECK: रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाते लोगों का ये वीडियो पुराना है

FACT CHECK: रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाते लोगों का ये वीडियो पुराना है

ये वीडियो अग्निपथ योजना के विरोध में पिछले साल राजस्थान के भरतपुर में हुए प्रदर्शन के दौरान का है.

ऐश्वर्या वर्मा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>ये वीडियो अग्निपथ योजना के विरोध में पिछले साल भरतपुर में हुए प्रदर्शन के दौरान का है.</p></div>
i

ये वीडियो अग्निपथ योजना के विरोध में पिछले साल भरतपुर में हुए प्रदर्शन के दौरान का है.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में हुए भयानक ट्रेन हादसे (Train Accident) के करीब एक हफ्ते बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ कुछ लोग रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाते दिख रहे हैं.

क्या है दावा?: वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा जा रहा है, "देखिए ये कौन लोग हैं? सब कुछ पॉलिटिक्स की वजह से हो रहा है। 2024 का चुनाव जो आ रहा है और मोदी विरोधी लोग अपनी औकात पर आ गए हैं".

वीडियो को शेयर करने वालों ने वीडियो की तारीख और लोकेशन के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

दावे से जुड़ी क्वेरी हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी आई है.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं)

सच क्या है?: वीडियो हाल का नहीं, बल्कि जून 2022 का है और राजस्थान के भरतपुर का है. तब प्रदर्शनकारियों ने केंद्र की अग्निपथ योजना का विरोध में रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाया था. ये वीडियो उसी घटना को दिखाता है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमने वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उनमें से कुछ को Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

  • इससे हमें 19 जून 2022 का एक ट्वीट मिला, जिसमें यहीं वीडियो इस्तेमाल किया गया था.

ये ट्वीट 19 जून 2022 को किया गया था.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

  • ट्वीट कैप्शन के मुताबिक, ये वीडियो केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध से संबंधित था.

  • ये वीडियो 19 जून 2022 को Reddit पर भी इसी तरह के टाइटल के साथ शेयर किया गया था. साथ ही, यहां वीडियो की लोकेशन राजस्थान के भरतपुर की बताई गई थी.

इस वीडियो को पोस्ट करने वाले यूजर ने वीडियो की लोकेशन राजस्थान के भरतपुर की बताई थी.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Reddit)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • यहां से क्लू लेकर, हमने घटना से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स देखीं.

  • हमें Dainik Bhaskar पर विरोध प्रदर्शनों पर पिछले साल की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वीडियो के विजुअल इस्तेमाल किए गए थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, भरतपुर रेलवे स्टेशन के पास प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए थे.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Dainik Bhaskar)

  • रिपोर्ट के मुताबिक, 17 जून को भरतपुर रेलवे स्टेशन पर जमा हुए प्रदर्शनकारियों ने पटरियों और फिश प्लेट को नुकसान पहुंचाया था.

  • इसके बाद, वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों पर हुए पथराव से एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गया था.

  • रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि करीब 3 घंटे तक तनाव की स्थिति बनी रही और ट्रेनों का संचालन बंद रहा.

निष्कर्ष: साफ है कि रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाते लोगों का वीडियो जून 2022 का है, जिसे हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT