advertisement
सोशल मीडिया पर एक बड़ी सी तलवार का वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि तुलसीदास रचित रामायण (Ramayana) के किरदार कुंभकर्ण की तलवार मिली है. हिंदू महाकाव्य रामायण के मुताबिक, कुंभकर्ण रावण का छोटा भाई था.
हमें क्या मिला: सबसे पहले हमने इन सभी तस्वीरों में कुछ कमियां देखीं, जिनसे जाहिर होता है कि ये असली नहीं हैं.
पहली तस्वीर में निर्माण कार्य में इस्तेमाल किया जाने वाला सिक्योरिटी कवर पहना हुआ व्यक्ति साफ तौर से नजर नहीं आ रहा है. ना ही उसके चेहरे के फीचर साफ दिख रहे हैं. बाकी व्यक्ति केवल परछाई के रूप में दिखाई दे रहे हैं या धुंधले दिखाई देते है.
दूसरी फोटो में तीन आदमी विशाल तलवार को देखते हुए दिखाई देते हैं. उनके चेहरे की विशेषताएं स्पष्ट नहीं हैं, और वे बेहद छोटे दिखते हैं.
फोटो में अनियमितताएं देखीं जा सकती है.
फोटो में अनियमितताएं देखीं जा सकती है.
TrueMedia के नतीजों के मुताबिक उसे 99% सबूत मिले हैं कि यह तस्वीर स्टेबल डिफ्यूजन की मदद से फोटोरीलिस्टिक विज़ुअल, MidJourney, DALL·E 2 और अन्य का इस्तेमाल करके बनाया गया है.
इसमें यह भी बताया गया है कि एक विशाल तलवार का विचार ख्यालों की दुनिया में एक लोकप्रिय विषय होता है लेकिन तस्वीर में दिखाई गई आकर की तलवार असल में होना असंभव है.
TrueMedia ने इस फोटो को "अनिश्चित" केटेगरी में डाला था क्योंकि इसमें बहुत सारे ऐसे चेहरे थे, जो उनके फोकस से बाहर थे.
TrueMedia ने तस्वीर में छेड़छाड़ के पर्याप्त सबूत डिटेक्ट किए. इनमें कहा गया है कि यह तलवार बगल में खड़े लोगों की तुलना में बहुत बड़ी लग रही थी.
तलवार के आयामों से संकेत मिलता है कि इस फोटो को संभवतः एक काल्पनिक दृश्य बनाने के लिए बदला गया था, जो डिजिटल रूप से एडिटेड या AI से बनी तस्वीरों में आम है.
निष्कर्ष: AI से बनाई गई तस्वीरों को गलत तरीके से शेयर कर दावा किया गया है कि यह कुंभकर्ण की विशाल तलवार की तस्वीरें हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)