advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और उनकी बेटी आराध्या बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बागेश्वर धाम मंदिर के बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) कहे जाने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात करती नजर आ रही हैं.
वीडियो में शास्त्री हेल्थ से संबंधित समस्याओं पर बोलते नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में नैरेटर को ये कहते भी सुना जा सकता है कि शास्त्री ने एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के करियर के लिए सुझाव भी दिए.
सच क्या है?: ये वीडियो एडिटेड है, जिसे दो अलग-अलग वीडियो को आपस में जोड़कर बनाया गया है.
ऐश्वर्या और आराध्या को दिखाने वाला ओरिजिनल वीडियो अक्टूबर 2019 का है. तब वो एक दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंची हुई थीं.
वहीं शास्त्री का वीडियो उनके शो दिव्य दरबार से लिया गया है. इसे 8 जनवरी को महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित किया गया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने ओरिजिनल वीडियो खोजने के लिए संबंधित कीवर्ड के साथ रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल किया.
वीडियो 1:
हमने शास्त्री के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी चेक किया और पाया कि उन्होंने नागपुर में एक सत्संग के दौरान वैसे ही गुलाबी कपड़े पहने हुए हैं जैसे वायरल वीडियो में पहने हुए हैं.
हमने यहां से क्लू लेकर धीरेंद्र शास्त्री के यूट्यूब हैंडल Bageshwar Dham Sarkar पर जाकर देखा. यहां हमें 8 जनवरी का नागपुर से लाइव वीडियो मिला.
वीडियो के 1:27:00 टाइमस्टैंप उन्हें सूजन, आंतों में दिक्कत और लीवर समस्या पर वही वाक्य बोलते देखा जा सकता है जो कि वो वायरल वीडियो में बोलते दिख रहे हैं.
वीडियो 2:
इसके बाद हमने वीडियो के उस हिस्से वाले कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च किया, जहां ऐश्वर्या और उनकी बेटी दिख रही हैं.
हमें 'Secret media hacker' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 10 अक्टूबर 2019 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.
वीडियो के टाइटल में लिखा था, "Aishwarya Rai With Daughter Aaradhya Bachchan Maa Durga Puja 2019".(अनुवाद: मां दु्र्गा पूजा 2019 के दौरान ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ)
दोनों वीडियो की तुलना करने पर समानताएं नीचे देखी जा सकती हैं.
ऐसा ही वीडियो एंटरटेनमेंट प्लैटफॉर्म Pinkvilla के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर भी 8 अक्टूबर 2020 को अपलोड किया गया था.
Filmfare, Entertainment Times और Vogue India जैसी कई वेबसाइट पर ऐश्वर्या राय के दुर्गा पूजा पंडालों में जाने की रिपोर्ट्स मिलीं.
वायरल वीडियो में इस्तेमाल की गई है एडिटेड फोटो:
वायरल वीडियो में एक एडिटेड तस्वीर का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसमें ऐश्वर्या और आराध्या को शास्त्री के पैरों के पास बैठे देखा जा सकता है.
हमने पाया कि ये हिस्सा ओरिजिनल वीडियो के 3:33 टाइमस्टैंप से लिया गया है.
वहीं शास्त्री का ये पोज लाइव वीडियो में 1:22:45 टाइमस्टैंप पर देखा जा सकता है.
निष्कर्ष: साफ है कि दो अलग-अलग वीडियो एडिटिंग की मदद से जोड़कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या के साथ बागेश्वर धाम सरकार के पास गई थीं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)