Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किसान आंदोलन में बंटी शराब? नहीं, लुधियाना के मेले का है ये वीडियो

किसान आंदोलन में बंटी शराब? नहीं, लुधियाना के मेले का है ये वीडियो

वीडियो लुधियाना के एक गांव में हर साल लगने वाले मेले में बंटती शराब का है

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>किसान आंदोलन में बंटी शराब का बताया जा रहा वीडियो</p></div>
i

किसान आंदोलन में बंटी शराब का बताया जा रहा वीडियो

फोटो : Altered by Quint

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ में शराब बंटती दिख रही है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो किसान आंदोलन (Farmers Protest) में बंटी शराब का है. वीडियो शेयर कर ये साबित करने की कोशिश हो रही है कि किसान आंदोलन में भीड़ किसानों की मांगें नहीं, बल्कि वहां बंट रही ''शराब'' की वजह से जुट रही है.

हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये दावा झूठा है. वायरल वीडियो असल में पंजाब के लुधियाना के कोंके कलां गांव का है. गांव की परंपरा है कि वहां हर साल बाबा रोदू शाह दरगाह पर लगने वाले मेले में शराब बांटी जाती है. इस मेले का वीडियो किसान आंदोलन का बताकर शेयर किया जा रहा है.

दावा

वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि किसान आंदोलन की सच्चाई का पर्दाफाश हो चुका है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स ने वीडियो को किसान आंदोलन का बताकर शेयर किया. अर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

पड़ताल में हमने क्या पाया?

हमें स्वतंत्र पत्रकार संदीप सिंह का एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने बताया है कि ये वीडियो लुधियाना के कोंके कलां गांव का है.

संदीप सिंह के ट्वीट का स्क्रीनशॉट

क्विंट की वेबकूफ टीम से बातचीत में पत्रकार संदीप सिंह ने कहा कि वीडियो कोंके कलां गांव में स्थित रोदू शाह दरगाह का है.

"वीडियो गांव में हर साल लगने वाले मेले का है, जहां शराब भी बांटी जाती है."
संदीप सिंंह, स्वतंत्र पत्रकार
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पंजाबी भाषा के कुछ कीवर्ड गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें फेसबुक पेज 'Daily News Punjab' पर 7 सितंबर को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें इसी समारोह के कुछ विजुअल हैं.

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

'डेली न्यूज पंजाब' के मैनेजिंग डायरेक्टर रनजीत सिंह राणा ने वायरल वीडियो को देखकर बताया कि ये वीडियो भी कोंके कलां गांव का ही है. इसे किसान आंदोलन का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है. रनजीत सिंह ने ये भी बताया कि हर साल होने वाले इस समारोह में शराब बांटी जाती है.

हमें 6 सितंबर का एक फेसबुक लाइव भी मिला, जिसका कैप्शन है ''बाबा रोदू जी मेला''. हालांकि, कैप्शन में इस वीडियो की लोकेशन नहीं बताई गई है. इसी फेसबुक लाइव के विजुअल्स को हमने डेली न्यूज पंजाब के विजुअल्स से मिलाकर देखा, जिससे पुष्टि हो सके कि विजुअल असल में कोंके कलां गांव के हैं या नहीं.

इन तीन विजुअल्स में समानताएं देखी जा सकती हैं

पुलिस और स्थानीय पत्रकार ने दावे को फेक बताया

कोंके कलां पुलिस चौंकी में तैनात एसएचओ ने भी इस बात की पुष्टि की कि वीडियो किसान आंदोलन का नहीं, गांव में लगने वाले मेले का है.

"वीडियो का किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है. हर साल कोंके कलां गांव में 5-6 सितंबर को मेला लगता है. ये वीडियो बाबा रोदू शाह दरगाह पर प्रसाद/तबर्रुख के रूप में बंटने वाली शराब का है."
हरप्रीत सिंह, एसएचओ, कोंके कलां गांव

स्थानीय पत्रकार जसवीर ब्रार ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर किए जा रहे दावे को भ्रामक बताया.

मतलब साफ है लुधियाना के गांव में मेले के दौरान बंटी शराब का वीडियो सोशल मीडिया पर इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि किसान आंदोलन में शराब बांटी गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT