advertisement
फरार चल रहे 'वारिस पंजाब दे' चीफ अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की 4 तस्वीरों का एक कोलाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक तस्वीर में अमृतपाल को एक महिला के रूप में भी देखा जा सकता है.
क्या है दावा?: दावा किया जा रहा है कि इन तस्वीरों को पंजाब पुलिस ने जारी किया है और लोगों से उसे पकड़ने में मदद करने के लिए अपील की है.
इस तस्वीर को वेबसाइट Kreately.in ने भी शेयर कर कैप्शन में लिखा है, "Guess who?".
सच क्या है?: हमने पाया कि पहली तीन तस्वीरें तो पंजाब पुलिस ने जारी की हैं, लेकिन चौथी तस्वीर FaceApp नाम के एक एडिटिंग एप्लिकेशन की मदद से बनाई गई है.
शुरुआती तीन तस्वीरें: कीवर्ड सर्च करने पर हमें न्यूज एजेंसी ANI के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला.
21 मार्च के इस ट्वीट में पंजाब पुलिस की ओर से जारी की गई अमृतपाल की 7 तस्वीरें थीं.
ट्वीट में पंजाब के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IGP) को कोट भी किया गया था. जिन्होंने भगोड़ा घोषित किए गए अमृतपाल को पकड़ने में लोगों से समर्थन की अपील की थी.
हमने पाया कि वायरल दावे में इस्तेमाल की गईं शुरुआती तीन तस्वीरें इस ट्वीट में इस्तेमाल की गई 7 तस्वीरों में शामिल थीं.
आखिरी तस्वीर है एडिटेड: आखिरी तस्वीर को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि इस फोटो में "FaceApp" का वॉटरमार्क लगा दिख रहा है.
क्या है FaceApp?: इस ऐप को फेसऐप टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने बनाया है, जिसकी मदद से तस्वीर ओर वीडियो को एडिट किया जा सकता है. ये ऐप आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी का इस्तेमाल कर फोटो में दिख रहे चेहरे को ऐसे बदल सकता है, मानो वो असली ही हो.
हमने अमृतपाल की क्लीन शेव वाली फोटो को इस्तेमाल कर ऐप की मदद से, लंबे बालों में उनकी एक तस्वीर तैयार की जो देखने में हूबहू वायरल तस्वीर जैसी ही लग रही थी.
अमृतपाल सिंह अब भी फरार: भगोड़ा घोषित किया गया अमृपाल, अब भी फरार है और हालिया रिपोर्ट के मुताबिक ये संदेह है कि वो पंजाब से बाहर जा चुका है.
अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में यूके और अमेरिका जैसे देशों में भारतीय दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं.
निष्कर्ष: ये सच है कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल की कई तस्वीरें जारी की हैं, लेकिन वो तस्वीर जिसमें अमृतपाल लंबे बालों में दिख रहा है उसे एडिटिंग के जरिए तैयार किया गया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)