advertisement
(चेतावनी : कुछ विजुअल्स विचलित कर सकते हैं. वीडियो अत्यंत हिंसक प्रवृत्ति का है, लिंक खोलते वक्त पाठक कृपया अपने विवेक का इस्तेमाल करें)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक शख्स बीच सड़क पर एक दूसरे शख्स पर एक के बाद एक किसी हथियार से हमला करता दिख रहा है. देखा जा सकता है कि जिस पर हमला हो रहा है वो खून से लथपथ हो चुका है.
दावा : इस हिंसक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये दिल्ली के सराय काले खां इलाके की घटना है, जहां एक मुस्लिम शख्स जावेद ने हिंदू युवक रोहित की पीट - पीटकर हत्या कर दी.
क्या ये सच है ? : नहीं, ये वीडियो दिल्ली नहीं आंध्रप्रदेश के पलनाडू का है.
यहां 17 जुलाई 2024 को राजनीतिक पार्टी YSRCP की यूथ विंग के सैक्रेटरी शेख रशीद की शेख जिलानी नाम के शख्स ने पीट पीटकर हत्या कर दी थी.
YSRCP ने आरोप लगाया है कि आरोपी का संबंध TDP से है और हत्या की वजह राजनीतिक है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या की वजह आपसी रंजिश है.
पर ये स्पष्ट है कि मामले में आरोपी और मृतक दोनों ही मुस्लिम समुदाय से हैं. जाहिर है ये मामला सांप्रदायिक नहीं है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो की की-फ्रेम में बांटकर गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें 19 जुलाई की द इंडियन एक्सप्रेस की न्यूज रिपोर्ट में यही विजुअल मिले.
रिपोर्ट में बताया गया है कि 27 वर्षीय शेख राशिद की पलनाडू जिले में 17 जुलाई 2024 (बुधवार) की रात पीट पीटकर हत्या कर दी गई. आरोपी का नाम शेख जिलानी है.
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि YSRCP का आरोप है कि ये हत्या राजनीतिक वजहों से की गई है और आरोपी के TDP से संबंध हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह मृत और आरोपी के बीच रियल स्टेट बिजनेस को लेकर चल रही एक पुरानी रंजिश है.
इंडिया टुडे की इस वीडियो रिपोर्ट में भी वीडियो को आंध्रप्रदेश के पलनाडू जिले का बताया गया है.
आंध्रप्रदेश में इंडिया टुडे की पत्रकार अपूर्वा जयचंद्रन ने भी घटना के विजुअल X पर पोस्ट करते हुए पलनाडू के पुलिस अधीक्षक के.श्रीनिवास राव का बयान भी शेयर किया है. इस बयान में पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि मामला आपसी रंजिश का है, इसमें कोई राजनीतिक कनेक्शन सामने नहीं आया है.
YSR कांग्रेस पार्टी ने X पर पोस्ट कर आरोप लगाया है कि ये हत्या राजनीतिक वजहों से हुई है और आरोपी के तार TDP से जुड़े हैं.
निष्कर्ष : भले ही हत्या को लेकर YSRCP और पुलिस अधिकारी अलग - अलग वजह बता रहे हैं, पर ये स्पष्ट है कि ये वीडियो आंध्रप्रदेश में हुई हत्या का है और इस हत्या में दूर - दूर तक कोई सांप्रदायिक रंग नहीं है. क्योंकि मामले में मृतक और आरोपी दोनों मुस्लिम समुदाय से हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)