advertisement
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में वो एक रेडियो जॉकी (आरजे) को थप्पड़ मारते हुए दिख रहे हैं. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अर्जुन कपूर ने हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान आरजे को थप्पड़ मारा.
हालांकि, हमने पाया कि वायरल वीडियो 2016 से इंटरनेट पर मौजूद है. Mirchi Plus के ऑफिशियल चैनल पर इस वीडियो का लंबा वर्जन उपलब्ध है. जहां से पता चलता है कि ये अप्रैल फूल डे प्रैंक था. अर्जुन कपूर की 'की एंड का' 1 अप्रैल 2016 को रिलीज हुई थी और वो इस दौरान स्टूडियो में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आए थे.
दावा किया गया कि एक्टर ने रेडियो मिर्ची के स्टूडियो में अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान आरजे को थप्पड़ मारा था. वीडियो शेयर कर दावे में एक यूजर ने लिखा, "और बुलाओ इन को इनका ही प्रोमोशन करते हो और इनसे ही थप्पड़ खाते हो यही औकात रह गयी हैं तुम्हारी अब।"
हमने यूट्यूब पर "Arjun Kapoor slaps RJ" कीवर्ड का इस्तेमाल कर सर्च किया. हमें Mirchi Plus के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इसका टाइटल था, 'REVEALED|Why did Arjun Kapoor Slap Mirchi RJ Arpit?'(अनुवाद- खुलासा। अर्जुन कपूर ने मिर्ची आरजे अर्पित को क्यों मारा थप्पड़?)
वीडियो को 29 मार्च 2016 को अर्जुन कपूर की फिल्म 'की एंड का' की रिलीज से पहले अपलोड किया गया था.
हमने पाया कि वीडियो का वो हिस्सा जिसमें बताया गया है कि 'आगे क्या होगा', वो वायरल वीडियो में गायब है. इस हिस्से में आरजे को हंसते हुए देखा जा सकता है. आगे आरजे कहते दिख रहे हैं "हैप्पी अप्रैल फूल डे. 'की एंड का' 1 अप्रैल को रिलीज हो रही है. अर्जुन कपूर, क्या आप कुछ कहना चाहते हैं?"
इस पर अर्जुन कपूर कहते हैं, ''डोन्ट ट्राय दिस एट होम''. इसके बाद, दोनों ही इस प्रैंक के बारे में हंसते हुए बात करते देखा जा सकता है.
मतलब साफ है कि एक पुराने प्रैंक वीडियो का छोटा हिस्सा गलत दावे से शेयर किया जा रहा है और अर्जुन कपूर और आरजे अर्पित पर निशाना साधा जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)