Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019''भारत माता की जय'' बोलते ऑस्ट्रेलियाई फैन का वीडियो T20 वर्ल्डकप का नहीं

''भारत माता की जय'' बोलते ऑस्ट्रेलियाई फैन का वीडियो T20 वर्ल्डकप का नहीं

भारत माता की जय बोलते ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैन का वीडियो T20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल का बताकर शेयर किया जा रहा है

ऐश्वर्या वर्मा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>टी20 वर्ल्डकप का बताकर शेयर किया जा रहा है वीडियो</p></div>
i

टी20 वर्ल्डकप का बताकर शेयर किया जा रहा है वीडियो

फोटो : Altered by Quint

advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट टीम की जर्सी पहने एक शख्स ''वंदे मातरम'' और ''भारत माता की जय'' का नारा लगाता दिख रहा है.

वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दुबई में चल रहे T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई नागरिक ने भारत के समर्थन में नारे लगाए.

हालांकि, क्विंट की पड़ताल में सामने आया कि ये वीडियो जनवरी 2021 का है. और ये तब का है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टेस्ट सीरीज में भारत की जीत हुई थी.

दावा

वीडियो को हाल में हुए ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (AusVsPak) मैच से जोड़कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

ऐसे दावे करते सोशल मीडिया पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया?

दावे से जुड़ी कीवर्ड सर्च करने से हमें जनवरी 2021 की कुछ न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. इन रिपोर्ट्स में वायरल हो रही वीडियो के स्क्रीनशॉट भी थे.

DNA की ऐसी ही एक रिपोर्ट में जिक्र है कि ऑस्ट्रेलियाई फैन ने ''भारत माता की जय'' का नारा लगाया था. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि फैन ने ये नारा गाबा में हुई 5 दिवसीय टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद लगाया था.

आर्टिकल में वायरल वीडियो का ही स्क्रीनशॉट है

सोर्स : DNA/Altered by The Quint)

कई अन्य रिपोर्टस में बताया गया है कि वीडियो गाबा में शूट किया गया था, गाबा ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में स्थित ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड का ही दूसरा नाम है.


हमें यूट्यूब पर नारे लगाते इसी शख्स का एक और वीडियो मिला, जो दूसरे एंगल से शूट किया गया था. वीडियो जनवरी 2021 को अपलोड किया गया था.

गूगल मैप पर हमें गाबा स्टेडियम की तस्वीरें भी मिलीं, जो वीडियो से मिलती जुलती थीं.

यूट्यूब वीडियो और गूगल मैप तस्वीरों में पीछे एक ही इमारत देखी जा सकती है 

सोर्स: यूट्यूब/गूगल मैप/Altered by The Quint


कई वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट्स से भी जनवरी 2021 में ये वीडियो शेयर किया गया था.

मतलब साफ है, वीडियो जनवरी 2021 में शूट किए गए ब्रिसबेन स्टेडियम का वीडियो हाल में टी20 वर्ल्डकप में हुए ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के सेमीफाइनल मैच का बताकर शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT