advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में गेरुआ रंग की धोती पहने एक शख्स हाथ के बल चलता दिख रहा है. वीडियो को 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
दावा : वीडियो शेयर करने वालों का दावा है कि ये शख्स राम मंदिर का उद्घाटन देखने बिच्छु बनकर उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) जा रहा है.
टीवी9 भारतवर्ष और इंडिया टीवी जैसे मीडिया संस्थानों की तरफ से ये वीडियो राम मंदिर के उद्घाटन से जोड़कर शेयर किया गया.
टीवी9 भारतवर्ष के X पोस्ट में दावा
इंडिया टीवी के यूट्यूब चैनल पर वीडियो अयोध्या से जोड़कर शेयर हुआ
क्या ये सच है ? : नहीं, वायरल वीडियो का अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर के उद्घाटन से कोई संबंध नहीं है. वीडियो में दिख रहे शख्स निहाल सिंह हैं. बिहार के रहने वाले निहाल सिंह हाथ के बल चलकर सुलतानगंज से देवघर 110 किलोमीटर की यात्रा कर हिंदू धर्म के आराध्य माने जाने वाले शिव के दर्शन के लिए पहुंचे थे. खुद निहाल सिंह ने क्विंट हिंदी से बातचीत में इसकी पुष्टि की है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो को की-फ्रेम में बांटकर रिवर्स सर्च करने पर हमें 11 जनवरी 2024 की एक वीडियो रिपोर्ट्स मिली. इसमें बताया गया है कि निहाल सिंह सुलतानगंज से देवघर हाथ के बल चलकर पहुंचे थे. इसके बाद वह बासुकीधाम के लिए निकल गए. वीडियो में निहाल बता रहे हैं कि वह इस यात्रा पर 4 जुलाई को निकले थे.
अब हमने निहाल सिंह से जुड़े कुछ कीवर्ड सर्च किए. तो छह महीने पुरानी कई रिपोर्ट्स मिलीं, जिस वक्त निहाल सिंह ने हाथ के बल चलने की अपनी यात्रा शुरू की थी.
हमें फेसबुक पर निहाल सिंह की हाथ के बल चलकर की गई यात्रा से जुड़ा एक पोस्टर मिला, जहां उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ी डिटेल थीं. निहाल सिंह ने अपने इंस्टा और यूट्यूब अकाउंट पर यात्रा से जुड़े कई वीडियो पोस्ट किए हैं.
यहीं से हमने निहाल सिंह से संपर्क किया. उन्होंने क्विंट हिंदी को बताया कि ये वीडियो अयोध्या नहीं झारखंड के देवघर और बासुकीनाथ धाम की यात्रा का है. निहाल सिंह ने ये भी बताया कि अभी एक महीने की यात्रा और बाकी है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)