Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID-19:अजीम प्रेमजी ने दान किए 50 हजार करोड़? फेक है वायरल मैसेज

COVID-19:अजीम प्रेमजी ने दान किए 50 हजार करोड़? फेक है वायरल मैसेज

सोशल मीडिया पर किया गया ये दावा

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
सोशल मीडिया पर किया गया ये दावा
i
सोशल मीडिया पर किया गया ये दावा
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

दावा

कोरोनावायरस को लेकर डर के माहौल के बीच, सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उद्योगपति और विप्रो के चेयरमैन, अजीम प्रेमजी ने COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए 50,000 करोड़ रुपये दान दिए हैं.

ये मैसेज ऐसे समय में वायरल हो रहा है जब देश में कोरोनावायरस के 1,200 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. वहीं, COVID-19 से अब तक 32 लोगों की जान जा चुकी है. संक्रमण को रोकने के लिए देश 14 अप्रैल तक लॉकडाउन में है.

अशोक स्वेन नाम के एक ट्विटर यूजर ने एनडीटीवी की एक न्यूज रिपोर्ट शेयर की, जिसमें लिखा है कि अजिम प्रेमजी ने 50,000 करोड़ रुपये दान दिए हैं. स्वेन ने रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा, "अंबानी और अडानी जैसे 'हिंदू' अरबपतियों ने क्यों नहीं?"

(फोटो: ट्विटर स्क्रीनशॉट)

इस न्यूज को जर्नलिस्ट फाये डिसूजा समेत कई लोगों ने शेयर किया.

(फोटो: ट्विटर स्क्रीनशॉट)
(फोटो: ट्विटर स्क्रीनशॉट)

फेसबुक पर भी एक यूजर ने इसी तरह का दावा किया.

(फोटो: फेसबुक स्क्रीनशॉट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुराना है आर्टिकल

ट्विटर पर शेयर किए जा रहे NDTV के आर्टिकल पर क्लिक करने पर, हमने देखा कि ये 15 मार्च 2019 को पब्लिश हुआ था. इस आर्टिकल में लिखा है कि अजीम प्रेमजी ने एक चैरिटी को 50,000 करोड़ रुपये दान दिए.

(फोटो: NDTV न्यूज रिपोर्ट) 

CNBC-TV18 को एक बयान में भी, विप्रो ने साफ किया कि ये दान पिछले साल मार्च में दिया गया था.

इससे साफ होता है कि अजीम प्रेमजी का पिछले साल की गई चैरिटी को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है

(जबसे ये महामारी फैली है, इंटरनेट पर बहुत सी झूठी बातें तैर रही हैं. क्विंट लगातार ऐसी झूठ और भ्रामक बातों की सच उजागर कर रहा है. आप यहां हमारे फैक्ट चेक स्टोरीज पढ़ सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT