Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बांग्लादेश का पुराना वीडियो भारत का बताकर भ्रामक दावों के साथ वायरल

बांग्लादेश का पुराना वीडियो भारत का बताकर भ्रामक दावों के साथ वायरल

वायरल वीडियो पुराना है जब पुलिस ने गर्भवती महिला का वेश धारण किए एक व्यक्ति सहित दो आरोपियों को पकड़ा था.

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>बांग्लादेश का पुराना वीडियो भारत का बताकर भ्रामक दावों के साथ वायरल</p></div>
i

बांग्लादेश का पुराना वीडियो भारत का बताकर भ्रामक दावों के साथ वायरल

(Altered by Quint Hindi)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें पुलिस बुर्का पहने एक महिला के वेश में एक व्यक्ति की जांच कर रही है. जांच में बुर्के के नीचे शराब की बोतलें पकड़ी गई थीं. इस वीडियो को Uniform Civil Code के साथ जोड़कर वायरल किया जा रहा है.

दावा: वीडियो को शेयर कर इस तरह के कैप्शंस लिखे गए हैं कि जिससे यह लगे कि यह वीडियो भारत के किसी कोने का है, और यहां बुर्के का किस तरह दुरुपयोग हो रहा है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)

(ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो पुरानी और भारत की नहीं है बल्कि बांग्लादेश की है.

  • यह वीडियो बांग्लादेश के चटगांव जिले के रावज़ान का है, जहां मार्च 2021 में पुलिस ने एक व्यक्ति को गर्भवती महिला का वेश धारण कर शराब की तस्करी करने की कोशिश करते हुए पकड़ा था.

  • यह वीडियो पहले भी अन्य झूठे और भ्रामक दावों के साथ वायरल हो चुका है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमनें सच का पता कैसे लगाया ? हमने Google Chrome के InVid WeVerify एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर इस वीडियो से कई कीफ्रेम निकाले और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

  • Yandex रिवर्स इमेज सर्च में हमें 'Tarix Aliyev' नाम के एक वेरिफाइड हैंडल पर पोस्ट किया गया एक Instagram Reel मिला जिसे 19 जुलाई 2021 को पोस्ट किया गया था.

  • हमने YouTube पर इससे सम्बंधित कीवर्ड सर्च किए जिसमें हमें 11 मार्च को 'Smile TV Bangla' द्वारा पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला जिसे 11 मिलियन बार देखा जा चुका है.

  • इस रील और वीडियो में बताया गया है कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, बांग्लादेश में चटगांव डिवीजन की रावजान पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया, जिनमें से एक बुर्का पहने हुए गर्भवती महिला के वेश में था, जो शराब की तस्करी करते हुए पकड़े गए थे.

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि बांग्लादेश के कानून के मुताबिक देश में शराब का सेवन करना प्रतिबंधित है और वहां शराब पीने के लिए लाइसेंस प्राप्त करना आवश्यक है.

न्यूज रिपोर्ट्स: इसके बाद, हमने बंगाली में इससे मिलते जुलते कीवर्ड सर्च किए जिसमें हमें इस घटना के बारे में कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं। 'सीप्लस टीवी बांग्ला' के अनुसार,

हमें चटगांव के रावज़ान पुलिस स्टेशन के फेसबुक पेज पर रावज़ान टीवी नाम के एक स्थानीय चैनल द्वारा रिपोर्ट की गई घटना का वीडियो मिला.

रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 9 मार्च को हुई थी और आरोपियों की पहचान मोहम्मद सागर (20) और अमीना बेगम (19) के रूप में हुई थी.

फेसबुक से लिया गया    स्क्रीनशॉट.

(सोर्स: फेसबुक/स्क्रीनशॉट)

हमने चटगांव पुलिस की वर्दी भी चेक और यह पाया कि वर्दी वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मियों से मेल खाती है.

चटगाँव पुलिस की वर्दी (बाएं), वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट (दाएं).

(फोटो : फेसबुक/स्क्रीनशॉट)

यह वीडियो पहले भी एक बार भ्रामक दावों के साथ वायरल हुआ था. तब भी हमनें इसके फैक्ट चेक किया था जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं.

निष्कर्ष: यह साफ़ है कि बांग्लादेश में शराब की तस्करी करते हुए पकड़े गए दो आरोपियों का पुराना वीडियो, भारत के मुसलमानों के साथ जोड़कर भ्रामक दावों के साथ वायरल किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT