Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BBC ने किसी भी हालिया रिपोर्ट में नहीं इस्तेमाल किया इंडिया का गलत नक्शा

BBC ने किसी भी हालिया रिपोर्ट में नहीं इस्तेमाल किया इंडिया का गलत नक्शा

BBC का जो ग्राफिक वायरल हो रहा है वो हाल का नहीं है, बल्कि 2015 की एक रिपोर्ट का है.

ऐश्वर्या वर्मा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>BBC का जो ग्राफिक वायरल हो रहा है वो हाल का नहीं है, बल्कि 2015 की एक रिपोर्ट का है.</p></div>
i

BBC का जो ग्राफिक वायरल हो रहा है वो हाल का नहीं है, बल्कि 2015 की एक रिपोर्ट का है.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर BBC के एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है. इस स्क्रीनशॉट में भारत के नक्शे में जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) नहीं दिखाया गया है. स्क्रीनशॉट शेयर कर BBC पर 'बैन' लगाने की भी मांग की जा रही है.

किसने किया है शेयर?: इस दावे को Sudarshan News के एडिटर इन चीफ सुरेश चव्हाणके, विश्व हिंदू परिषद (VHP) नेता साध्वी प्राची और मेजर सुरेंद्र पुनिया जैसे लोगों ने शेयर किया है.

(तीनों स्क्रीनशॉट देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

हाल में ही BBC की 'India: The Modi Question' नाम की एक तीन भागों वाली डॉक्युमेंट्री आई थी. ऐसे में ये दावा शेयर किया जा रहा है.

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, BBC डॉक्युमेंट्री 2002 के गुजरात दंगों और उस दौरान गुजरात सीएम रहे पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल पर बात करती है.

  • इस विवादास्पद डॉक्युमेंट्री को भारत में बैन कर दिया गया है. सरकार ने भी इसकी आलोचना करते हुए इसे 'प्रोपेगेंडा' बताया है.

सच क्या है?: ये बात सच है कि BBC ने इंडिया के गलत नक्शे का इस्तेमाल किया था, लेकिन जो ग्राफिक वायरल दावे में दिख रहा है वो हाल का नहीं है बल्कि 2015 में बनाई गई एक वीडियो स्टोरी का है. इसे बाद में हटा लिया गया था और ये अब देखने के लिए उपलब्ध नहीं है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: दावे से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर चेक करते समय, हमें टेक एंटरप्रेन्योर अनिल के एंटनी का एक ट्वीट मिला, जिसमें इसी तरह का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किया गया था.

उन्होंने ट्वीट में बताया था कि ये ''BBC की कुछ पिछली शरारतों'' को दिखाता है. जिसमें ''कश्मीर के बिना नक्शे'' का इस्तेमाल किया गया है.

  • इस ट्वीट में दावे में इस्तेमाल स्क्रीनशॉट भी था. जिसकी हेडलाइन थी, "Modi Miles: Why is India PM Narendra Modi always flying?"

  • दूसरे स्क्रीनशॉट में एक आर्टिकल दिख रहा है, जिसकी हेडलाइन थी, "US Election 2020: What do countries around the world want from Joe Biden?" (अनुवाद: अमेरिकी चुनाव 2020: जो बाइडेन से दुनिया भर के देश क्या चाहते हैं?)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

BBC की पुरानी रिपोर्ट: BBC की वेबसाइट पर देखने पर हमें एक आर्टिकल मिला, जिसे ''एडीटोरियल वजहों'' से हटा लिया गया था.

  • ये आर्टिकल 12 नवंबर 2015 को पब्लिश हुआ था.

  • इसमें बताया गया था, ''इस वीडियो में मूल रूप से इंडिया के गलत नक्शे का इस्तेमाल किया गया था'' और इस गलती को देखते हुए ''वीडियो हटाने का निर्णय लिया गया है''.

ये आर्टिकल 2015 में पब्लिश हुआ था

(फोटो: BBC/Altered by The Quint)

हमने आर्काइविंग वेबसाइट Wayback Machine का इस्तेमाल किया, जिससे हमें इस आर्टिकल का आर्काइव वर्जन मिला. इसमें वीडियो भी देखा जा सकता है.

  • वीडियो के 10 सेकेंड में ऐसा ही ग्राफिक देखा जा सकता है जिसमें भारत के गलत नक्शे का इस्तेमाल किया गया है.

वायरल ग्राफिक 2015 की इसी रिपोर्ट से लिया गया है

(सोर्स:ट्विटर/Altered by The Quint/Wayback Machine)

  • इसके अलावा, 17 जनवरी 2021 की एक अन्य रिपोर्ट में भी भारत का गलत नक्शा इस्तेमाल किया गया था. हालांकि, इसे बाद में एक नोट के साथ अपडेट किया गया था कि ''गलती को ठीक कर लिया गया है.''

इस रिपोर्ट में एक नोट के जरिए बताया गया था कि गलती में सुधार कर लिया गया है.

(सोर्स: BBC/Altered by The Quint)

निष्कर्ष: इंडिया के गलत नक्शे वाली BBC रिपोर्ट का जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है वो साल 2015 का है. जिसे बाद में हटा लिया गया था.

अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT