advertisement
तेलंगाना (Telangana) में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले, सोशल मीडिया पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की एक रैली का वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये तेलंगाना में हुई बीएसपी की रैली को दिखाता है.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर यूजर्स लिख रहे हैं कि 'हाथी' (बीएसपी का चुनाव चिह्न) तेलंगान पर 'कब्जा' करेगा.
सच क्या है?: बीएसपी की रैली का ये वीडियो तेलंगाना का नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के भोपाल का है.
इसके अलावा, न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये रैली विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर दलितों और आदिवासियों के उत्पीड़न के खिलाफ निकाली गई थी. शांतिपूर्वक निकाला गया ये मार्च अंबेडकर मैदान से राजभवन तक निकाला गया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो के कीफ्रेम पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें फेसबुक पर एक ऐसा ही वीडियो मिला. इसे शुभम सिंह बौद्ध नाम के यूजर ने पोस्ट किया था. शुभम के बायो में लिखा था, "विधानसभा अध्यक्ष टिमरनी बीएसपी, जिला हरदा एमपी''.
17 सितंबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ''तैयारी जीत की''. इसके अलावा, #BSP, #Bhopal, #AkashAnand (बीएसपी सुप्रीमो मायावती के भतीजे) जैसे हैशटैग भी इस्तेमाल किए गए थे.
जरूरी कीवर्ड्स के साथ सर्च करने पर, हमें Dainik Bhaskar और Free Press Journal पर अगस्त में पब्लिश न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोपाल में आदिवासी दिवस के मौके पर अंबेडकर मैदान से राजभवन तक शांतिपूर्ण मार्च निकाला गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैली के राजभवन पहुंचने से पहले ही भोपाल पुलिस ने रोक दिया था.
इसके अलावा, हमने वायरल वीडियो में दिख रही बिल्डिंग का गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू ऑप्शन का इस्तेमाल कर मिलान किया. हमें अंबेडकर मैदान और राजभवन के बीच के रास्ते में कई समानताएं दिखीं.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023: तेलंगाना में आगामी चुनाव से पहले बीएसपी समेत दूसरी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं. इस समय तेलंगाना में केसीआर के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार है.
बीएसपी ने 25 सितंबर को तेलंगाना के चिंतालमनेपल्ली में एक रैली निकाली थी और बीआरएस में भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर सवाल किया था.
बीएसपी के अलावा, कांग्रेस पार्टी ने 18 सितंबर को तेंलगाना में अपने कैंपेन की शुरूआत कर दी है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने '6 गारंटी' योजना की घोषणा की है.
बीआरएस ने 17 सितंबर को हैदराबाद के भारत से विलय की याद में नेशनल इंटीग्रेशन डे मनाया, तो वहीं बीजेपी ने नेशनल लिबरेशन डे मनाया.
निष्कर्ष: साफ है कि बीएसपी की रैली का ये वीडियो तेलंगाना का नहीं, बल्कि एमपी के भोपाल का है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)