Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार चुनाव में ‘BJP-AIMIM सीक्रेट डील’ पर पुरानी क्लिप वायरल 

बिहार चुनाव में ‘BJP-AIMIM सीक्रेट डील’ पर पुरानी क्लिप वायरल 

अरविंद केजरीवाल की 2016 की एक वीडियो बिहार चुनाव के बाद अब वायरल

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
i
null
null

advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 2016 की एक वीडियो बिहार चुनाव के बाद अब वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में केजरीवाल ने लेटर पढ़कर बीजेपी के अमित शाह और AIMIM के अकबरुद्दीन ओवैसी के बीच बिहार चुनाव से पहले हुई 'सीक्रेट डील' की बात की.

दावा

इस वीडियो के साथ ये दावा किया जा रहा है: "केजरीवाल ने चौंकाने वाले खुलासे किए: बिहार चुनाव से पहले शाह और ओवैसी ने वोट बांटने की सीक्रेट डील की थी. विपक्ष को टारगेट करने के लिए ध्रुवीकरण का इस्तेमाल एक राजनीतिक हथियार के तौर पर होता है."

इस वीडियो में एक लेटर पढ़ते केजरीवाल को कहते हुए सुना जा सकता है कि 'अमित शाह के आवास पर उनके और अकबरुद्दीन ओवैसी के बीच एक बैठक हुई.'

वो आगे कहते हैं, "(यतिन) ओझा ने लिखा है कि वो इस बैठक में मौजूद रहे और इसमें विस्तृत बातचीत हुई कि AIMIM बिहार में अपने उम्मीदवार उतारेगी, खासकर मुस्लिम बेल्ट में. ये भी फैसला हुआ था कि ओवैसी सांप्रदायिक भाषणों में जहर उगलेंगे, जिसकी स्क्रिप्ट अमित शाह लिखेंगे."

केजरीवाल वीडियो में कहते हैं कि ओवैसी और बीजेपी लोगों के सामने विरोधी बनकर आएंगे, लेकिन ओवैसी 'बीजेपी की तय की हुई लाइनें ही बोलेंगे.'

ये दावा फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है. बिहार चुनाव के बाद AIMIM पर महागठबंधन के वोट बांटने के लिए 'बीजेपी की बी-टीम' की तरह काम करने के आरोप लग रहे हैं.

क्विंट को अपनी WhatsApp टिपलाइन पर इस दावे को लेकर एक सवाल मिला था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें क्या मिला?

हमने वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में देखा और पाया कि कई लोगों ने लिखा था कि वीडियो पुरानी है,

वीडियो में 25 सेकंड के बाद केजरीवाल कहते हैं, "ये तय हुआ था कि ओवैसी मुस्लिम बेल्ट में खासकर उम्मीदवार उतारेंगे, जहां 5 नवंबर को चुनाव हैं."

2020 के बिहार चुनाव तीन फेज में हुए थे- 28 अक्टूबर, 3 और 7 नवंबर. 5 नवंबर को कोई चुनाव नहीं थे.

इसके बाद हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और InVid Google Chrome extension की मदद से एक फ्रेम पर रिवर्स सर्च किया. इससे हमें YouTube पर दिल्ली सरकार की तरफ से 18 जुलाई 2016 को अपलोड की गई एक वीडियो मिली.

वीडियो में केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को पूर्व बीजेपी विधायक यतिन ओझा के एक लेटर पर बातचीत करते हुए देखा जा सकता है.

इसके बाद हमने गूगल पर 'Kejriwal on Owaisi and Amit Shah’s secret deal + Yatin Oza' कीवर्ड के साथ सर्च किया और हमें 11 जुलाई 2016 की आउटलुक की एक रिपोर्ट मिली. इसमें लिखा था कि शाह और ओवैसी की सीक्रेट डील का दावा करने वाले ओझा ने AAP जॉइन की थी. अहमदाबाद मिरर की एक रिपोर्ट में भी यही जानकारी थी.

ओझा का जिक्र केजरीवाल ने भी वीडियो में कई बार किया है.

ओझा के आरोपों को बीजेपी और AIMIM दोनों ने खारिज किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT