Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक नहीं तेलंगाना का है BJP की प्रचार गाड़ी में तोड़-फोड़ करने का ये वीडियो

कर्नाटक नहीं तेलंगाना का है BJP की प्रचार गाड़ी में तोड़-फोड़ करने का ये वीडियो

वीडियो तेलंगाना के मुनुगोड़े में हुए बायपोल इलेक्शन से पहले चुनाव प्रचार के समय का है और नवंबर 2022 का है.

सर्वजीत सिंह चौहान
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>तेलंगाना का वीडियो कर्नाटक का बताकर वायरल.</p></div>
i

तेलंगाना का वीडियो कर्नाटक का बताकर वायरल.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

कर्नाटक (Karnataka) में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पोस्टर लगी एक प्रचार गाड़ी पर कुछ लोग हमला करते देखे जा सकते हैं.

क्या है दावा?: वीडियो को कर्नाटक चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. दावे में लिखा जा रहा है, ''इलेक्शन: कर्नाटक BJP की विजय यात्रा को घर छोड़ने जाती जनता इसे कहते हैं विदाई".

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Facebook)

(वीडियो को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसी दावे से शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

सच क्या है?: वायरल वीडियो न तो हाल का है और न ही कर्नाटक का.

  • वीडियो तेलंगाना के मुनुगोड़े में हुए बायपोल इलेक्शन से पहले चुनाव प्रचार के समय का है और नवंबर 2022 का है.

  • तब तेलंगाना में कथित रूप से तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और BJP के समर्थकों बीच झड़प हुई थी.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल वीडियो में जिस गाड़ी में तोड़फोड़ करते लोग दिख रहे हैं, उसमे बीजेपी के झंडे दिख रहे हैं. यहां से क्लू लेकर हमने गूगल पर जरूरी कीवर्ड डालकर सर्च किया.

  • हमें Amar Ujala पर 1 नवंबर 2022 को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली. जिसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किया गया था.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना तेलंगाना में मुनुगोड़े के नालगोंडा इलाके में हुई थी. जहां चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी और टीआरएस कार्यकर्ताओं के बीच कथित तौर पर झड़प हो गई थी.

ये रिपोर्ट नवंबर 2022 में पब्लिश हुई थी.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Amar Ujala)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस रिपोर्ट में ANI का एक ट्वीट भी इस्तेमाल किया गया था, जिसमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते विजुअल देखे जा सकते हैं.

घटना से जुड़ी और भी है रिपोर्ट्स: फिर से कीवर्ड सर्च करने पर, हमें India Today, CNN-News 18 और Times Now के यूट्यूब चैनल पर मुनुगोड़े की इसी घटना से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट्स मिलीं.

  • इन सबमें इसी घटना के अलग एंगल से बनाए गए वीडियो इस्तेमाल किए गए थे.

  • वायरल वीडियो और Times Now की वीडियो रिपोर्ट के एक विजुअल के बीच तुलना करने पर दोनों में समानता आप नीचे देख सकते हैं.

बाएं वायरल वीडियो, दाएं यूट्यूब वीडियो

(फोटो: Altered by The Quint)

निष्कर्ष: साफ है कि तेलंगाना का पुराना वीडियो आगामी कर्नाटक चुनाव से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT