advertisement
सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता का बता एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शख्स को ये कहते सुना जा सकता है, ''महाराणा प्रताप के पिता जी बीजेपी कार्यकर्ता थे.''
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बीजेपी नेता ने महाराणा प्रताप के पिताजी को बीजेपी कार्यकर्ता बताया है.
किसने किया है शेयर?: वीडियो को मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के वेरिफाइड फेसबुक अकाउंट सहित कई दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स ने इसी दावे से शेयर किया है.
लेकिन सच क्या है?: वीडियो की पड़ताल में हमें पता चला कि:
वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम रघुवीर सिंह मीणा है. रघुवीर सिंह कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य हैं, न कि कोई बीजेपी नेता.
वीडियो के लंबे वर्जन में मीणा बीजेपी के लोगों पर उनकी भाषा को लेकर आरोप लगाते दिख रहे हैं. असल में वो बीजेपी नेताओं को लेकर ये कह रहे थे किः ''कल को वो ये कह देंगे कि महाराणा प्रताप के पिता जी बीजेपी कार्यकर्ता थे.''
महाराणा प्रताप के पिता से जुड़ी बात वाला हिस्सा ही शेयर किया जा रहा है. बाकी का वो हिस्सा हटा दिया गया है जिसमें वो ये बात बीजेपी वालों पर आरोप लगाते हुए बोल रहे हैं.
सच का पता कैसे लगाया?: हमने वीडियो को ध्यान से देखा वीडियो के दाईं ओर ऊपरी हिस्से पर 'Mewad News 86' लिखा दिख रहा है.
यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें Mewad News 86 नाम का एक यूट्यूब हैंडल मिला, जिसमें वायरल वीडियो का 3 मिनट 13 सेकंड लंबा वर्जन मिला. इस 29 दिसंबर 2021 को अपलोड किया गया था.
वीडियो में क्या था:
वीडियो के टाइटल में लिखा गया है, 'महाराणा प्रताप के पिताजी BJP के कार्यकर्ता थे - कांग्रेस नेता CWC रघुवीर मीणा'
इसके अलावा, वीडियो की शुरुआत में भी कुछ सेकेंड का यही हिस्सा दिखाया गया है जो वायरल है.
पूरा वीडियो देखने पर क्या आया सामने?: हमने पूरा वीडियो ध्यान से देखा और हमने पाया:
इंटरव्यूर रघुवीर सिंह मीणा की पहचान बताते हुए कहता है कि इनसे जानेंगे की क्यों बीजेपी नेता बार-बार महाराणा प्रताप पर टिप्पणी कर उनको अपमानित करते हैं?
जवाब में रघुवीर सिंह जवाब में बीजेपी नेताओं गुलाब सिंह कटारिया और सतीश पुनिया जैसे नेताओं की भाषा पर टिप्पणी करते हुए उन पर आरोप लगाते हुए देखे जा सकते हैं कि उनकी भाषा सही नहीं है. उनकी कथनी और करनी में फर्क रहता है.
वीडियो के 1 मिनट 43वें सेकेंड में रघुवीर सिंह बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि:
हमें रघुवीर सिंह मीणा से जुड़ी रिपोर्ट्स Dainik Bhaskar और ETV Bharat पर भी मिलीं, जिसे 26 दिसंबर 2021 को पब्लिश किया गया था. रिपोर्ट में मीणा के हवाले से वही बातें लिखी गईं थीं, जो वो वीडियो में बोलते नजर आ रहे हैं.
क्या है निष्कर्ष?: वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि रघुवीर सिंह मीणा ने ये बात बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कही थी. उनके वायरल वीडियो के आगे और पीछे के हिस्से को हटाकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
कौन हैं रघुवीर सिंह मीणा?: रघुवीर सिंह मीणा कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के सदस्य हैं. वो 2009 से 2014 तक उदयपुर से सांसद और 1993 से 2009 तक 4 बार विधायक रह चुके हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)