advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें भीड़ एक प्रचार वाहन पर पथराव करती दिख रही है. प्रचार वाहन पर बीजेपी (BJP) का चुनाव चिन्ह दिख रहा है. इस वीडियो को हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.
दावा : कांग्रेस नेता ललन कुमार ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया 'अब तो भाजपाइयों का गांवो में घुसना मुश्किल हो रहा है'
क्या ये सच है ? : वीडियो साल 2022 में तेलंगाना के मुनुगोड़े में हुए उप चुनाव के प्रचार का है. इस दौरान तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और BJP के समर्थकों बीच झड़प हो गई थी.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जिस प्रचार वाहन पर हमला हुआ, वो बीजेपी का है. हमने अलग-अलग कीवर्ड्स के जरिए ऐसी घटना से जुड़ी रिपोर्ट्स सर्च कीं, जहां बीजेपी के प्रचार वाहन पर हमले का जिक्र हो.
Amar Ujala पर 1 नवंबर 2022 को छपी रिपोर्ट मिली. जिसमें वायरल वीडियो से मिलते हुए विजुअल थे. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि ये घटना तेलंगाना में मुनुगोड़े के नालगोंडा इलाके में हुई थी.
अब हमने इस घटना से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट सर्च कीं. हमें CNN - News 18 पर 1 नवंबर 2022 को छपी वीडियो रिपोर्ट मिलीं. रिपोर्ट में बीजेपी - TRS कार्यकर्ताओं की झड़प होती दिख रही है, रिपोर्ट में वही प्रचार वाहन है, जो वायरल वीडियो में दिख रहा है. CNN के अलावा INDIA TODAY समेत कई मीडिया संस्थानों ने इस घटना को कवर किया था.
पिछले साल हुए कर्नाटक विधानसभा चुनावों के वक्त भी इसी वीडियो को कर्नाटक चुनाव से जोड़कर शेयर किया गया था. इसकी पड़ताल वेबकूफ टीम ने की थी.
निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर 2022 में तेलंगाना में हुई बीजेपी - TRS कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का वीडियो हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)