Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार में BJP कार्यकर्ताओं की पिटाई का बताकर पश्चिम बंगाल का वीडियो वायरल

बिहार में BJP कार्यकर्ताओं की पिटाई का बताकर पश्चिम बंगाल का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का है. वीडियो में TMC और BJP कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट होती दिख रही है

सर्वजीत सिंह चौहान
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>पश्चिम बंगाल का वीडियो बिहार का बताकर वायरल</p></div>
i

पश्चिम बंगाल का वीडियो बिहार का बताकर वायरल

(फोटो: Altered by the Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बिहार का बताकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में कुछ लोग रोड में आपस में मारपीट करते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) से अलग होते ही BJP को बदले में नफरत मिलने लगी है.

बिहार में नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से गठबंधन तोड़कर 9 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने 10 अगस्त को 8वीं बार फिर से सीएम पद की शपथ ले ली है.

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो बिहार का नहीं है. वीडियो में दिख रही घटना पश्चिम बंगाल के हुगली जिले की है, जिसमें TMC और BJP के लोग आपस में भिड़ गए थे.

दावा

वीडियो को BJP पर कटाक्ष करते हुए शेयर किया जा रहा है और कैप्शन में जो लिखा जा रहा है उसका हिंदी इस प्रकार है, ''एक दिन भी नहीं हुआ गठबंधन खत्म हुए और बदले में बीजेपी को उनके हिस्से की नफरत मिल गई.''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

वीडियो को कई यूजर्स ने इसी दावे से शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो ध्यान से सुनने पर कुछ नारे सुनाई दे रहे हैं जो बंगाली में हैं. साथ ही, वीडियो में BJP के झंडे भी दिख रहे हैं. इस क्लू की तरह इस्तेमाल कर हमने जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर सर्च किया. हमें ETV Bharat पर 6 अगस्त को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वीडियो का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किया गया था.

स्टोरी का टाइटल था, 'पश्चिम बंगाल: चिनसुराह में टीएमसी विधायक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप'.

ये स्टोरी 6 अगस्त को पब्लिश हुई थी

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ETV Bharat)

स्टोरी के मुताबिक, BJP ने चिनसुराह से टीएमसी विधायक असित मजूमदार पर आरोप लगाया है कि BJP की रैली में विधायक के नेतृत्व में TMC कार्यकर्ताओं ने BJP कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया और मारपीट की. विधायक पर भी आरोप लगाया गया कि उन्होंने खुद भी BJP कार्यकर्ताओं के डंडे से पीटा.

स्टोरी में ये भी बताया गया था कि मजूमदार ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उनकी गाड़ी रोककर उन्हें मारने की कोशिश की गई.

ETV Bharat के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर भी इस वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट थी, जिसमें वायरल वीडियो के साथ मजूमदार की बाइट भी सुनी जा सकती है.

वीडियो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, असित मजूमदार के काफिले को कथित तौर पर रोक दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने और उनके सपोर्टर्स ने BJP कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी.

हमें Times of India की भी इस घटना पर एक रिपोर्ट मिली, जिसमें भी घटना को हुगली जिले का बताया गया था.

आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से BJP विधायक और पश्चिम बंगाल बीजेपी की महासचिव अग्निमित्र पॉल ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया था और कैप्शन में ममता बनर्जी को टैग करते हुए लिखा था कि बीजेपी को टीएमसी विधायक बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं.

वायरल वीडियो और पॉल के वीडियो की तुलना करने कई समानताएं देखी जा सकती हैं.

बाएं वायरल वीडियो, दाएं ETV का वीडियो

(फोटो: Altered by the Quint)

मतलब साफ है कि वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का है जिसे बिहार का बताकर शेयर किया जा रहा है.

बिहार का सियासी घमासान

बिहार में JDU ने BJP से गठबंधन तोड़ दिया. सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर 9 अगस्त को इस्तीफा दिया और 10 अगस्त को महागठबंधन के सहयोग से फिर से सीएम पद की शपथ ले ली है.

राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होगा. इस सत्र के दौरान नीतीश कुमार अपनी सरकार का बहुमत साबित करेंगे.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT