advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बिहार का बताकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में कुछ लोग रोड में आपस में मारपीट करते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) से अलग होते ही BJP को बदले में नफरत मिलने लगी है.
बिहार में नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से गठबंधन तोड़कर 9 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने 10 अगस्त को 8वीं बार फिर से सीएम पद की शपथ ले ली है.
हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो बिहार का नहीं है. वीडियो में दिख रही घटना पश्चिम बंगाल के हुगली जिले की है, जिसमें TMC और BJP के लोग आपस में भिड़ गए थे.
वीडियो को BJP पर कटाक्ष करते हुए शेयर किया जा रहा है और कैप्शन में जो लिखा जा रहा है उसका हिंदी इस प्रकार है, ''एक दिन भी नहीं हुआ गठबंधन खत्म हुए और बदले में बीजेपी को उनके हिस्से की नफरत मिल गई.''
वीडियो ध्यान से सुनने पर कुछ नारे सुनाई दे रहे हैं जो बंगाली में हैं. साथ ही, वीडियो में BJP के झंडे भी दिख रहे हैं. इस क्लू की तरह इस्तेमाल कर हमने जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर सर्च किया. हमें ETV Bharat पर 6 अगस्त को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वीडियो का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किया गया था.
स्टोरी का टाइटल था, 'पश्चिम बंगाल: चिनसुराह में टीएमसी विधायक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप'.
स्टोरी के मुताबिक, BJP ने चिनसुराह से टीएमसी विधायक असित मजूमदार पर आरोप लगाया है कि BJP की रैली में विधायक के नेतृत्व में TMC कार्यकर्ताओं ने BJP कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया और मारपीट की. विधायक पर भी आरोप लगाया गया कि उन्होंने खुद भी BJP कार्यकर्ताओं के डंडे से पीटा.
स्टोरी में ये भी बताया गया था कि मजूमदार ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उनकी गाड़ी रोककर उन्हें मारने की कोशिश की गई.
ETV Bharat के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर भी इस वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट थी, जिसमें वायरल वीडियो के साथ मजूमदार की बाइट भी सुनी जा सकती है.
वीडियो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, असित मजूमदार के काफिले को कथित तौर पर रोक दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने और उनके सपोर्टर्स ने BJP कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी.
हमें Times of India की भी इस घटना पर एक रिपोर्ट मिली, जिसमें भी घटना को हुगली जिले का बताया गया था.
वायरल वीडियो और पॉल के वीडियो की तुलना करने कई समानताएं देखी जा सकती हैं.
मतलब साफ है कि वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का है जिसे बिहार का बताकर शेयर किया जा रहा है.
बिहार में JDU ने BJP से गठबंधन तोड़ दिया. सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर 9 अगस्त को इस्तीफा दिया और 10 अगस्त को महागठबंधन के सहयोग से फिर से सीएम पद की शपथ ले ली है.
राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होगा. इस सत्र के दौरान नीतीश कुमार अपनी सरकार का बहुमत साबित करेंगे.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)