Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किसान आंदोलन के बीच BJP ने चंडीगढ़ में चुनाव जीता? झूठा है ये दावा

किसान आंदोलन के बीच BJP ने चंडीगढ़ में चुनाव जीता? झूठा है ये दावा

दावा किया जा रहा है कि किसान आंदोलन के बीच बीजेपी चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बहुमत से जीत गई है

सोनल गुप्ता
वेबकूफ
Published:
i
null
null

advertisement

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि चंडीगढ़ के नगर निगम चुनाव में बीजेपी किसान आंदोलन के बावजूद बहुमत से जीत हासिल करने में कामयाब रही. दावा है कि बीजेपी को 26 में से 20 सीटों पर जीत मिली.

हालांकि, चुनाव के ये परिणाम 2016 के हैं यानी 4 साल से भी ज्यादा पुराने. चंडीगढ़ नगर निगम के 2021 में होने वाले चुनाव अब तक नही हुए. है. 8 जनवरी को चंडीगढ़ में महापौर चुना गया था, क्योंकि चंडीगढ़ में महापौर हर साल चुना जाता है.

दावा

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्विटर पर मैसेज शेयर कर दावा किया कि चंडीगढ़ चुनाव में बीजेपी किसान आंदोलन के बीच बहुमत हासिल करने में कामयाब हो गई है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट /ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट /ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट /ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट /फेसबुक)

पड़ताल में हमने क्या पाया

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रवि कांत शर्मा 8 जनवरी को चंडीगढ़ के महापौर चुने गए.उन्हें नगर निगम सदस्यों के 24 में से 17 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के देविंदर सिंह बबला को केवल 5 वोट मिले.

नगर निगम के कुल 27 सदस्यों में से किरण खैर ( बीजेपी), हीरा नेगी और हरदीप सिंह ने वोट नहींं दिया था.  सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा झूठा है कि किसान आंदोलन के बावजूद चंडीगढ़ नगर निगम के 2021 चुनावों में बीजेपी बहुमत से जीती है.

2021 के बताए जा रहे चुनाव नतीजे 2016 के हैं

पंजाब म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट 1976 के मुताबिक हर साल महापौर चुना जाता है. जबकि चुनाव 5 साल में एक बार ही होते हैं.

हमने 2011 और 2016 के चुनाव परिणाम चंडीगढ़ नगर निगम की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखे. 2016 में बीजेपी 26 में से 20 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस को 4 और शिरोमणि अकाली दल को 1 सीट मिली थी.

सोर्स : (स्क्रीनशॉट /वेबसाइट)

मतलब साफ है कि 2016 के चुनाव नतीजों को हाल का बताकर किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT