Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोनिया गांधी के शेल्फ में ‘धर्मपरिवर्तन’ को बढ़ावा देती किताब नहीं

सोनिया गांधी के शेल्फ में ‘धर्मपरिवर्तन’ को बढ़ावा देती किताब नहीं

एडिटेड फोटो में सोनिया गांधी के पीछे रखे शेल्फ में ‘धर्म परिवर्रतन’ को बढ़ावा देती एक किताब रखी दिख रही है 

Siddharth Sarathe
वेबकूफ
Published:
अक्टूबर 2020 की फोटो को एडिट कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है
i
अक्टूबर 2020 की फोटो को एडिट कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है
फोटो : Altered by Quint

advertisement

सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की एक फोटो वायरल हो रही है. फोटो में सोनिया गांधी के पीछे किताबें रखी दिख रही हैं, वायरल फोटो में इनमें से एक किताब को हाइलाइट कर दिखाया गया है, इस किताब का शीर्षक है - How to convert India into christian country. (हिंदी अनुवाद - भारत को ईसाई देश में कैसे बदला जाए)

दावा

सोशल मीडिया पर फोटो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - फोटो को जूम करके दाहिनी तरफ देखिए एक किताब रखी है जिसका नाम है हाउ टो कन्वर्ट इंडिया. इनटू द क्रिश्चन नेशन
यह है हकीकत सोनिया गांधी वाले कांग्रेस की.

पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

फोटो ट्विटर के साथ फेसबुक पर भी वायरल है. पोस्ट्स का अर्काइव देखने के लिए यहां, यहां और यहां क्लिक करें.

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें हिंदुस्तान टाइम्स की 10 अप्रैल, 2021 की रिपोर्ट में भी यही फोटो मिली. इस फोटो का क्रेडिट न्यूज एजेंसी PTI को दिया गया है. लेकिन इस असली फोटो में पीछे रखी वह किताब नहीं दिख रही जो वायरल फोटो में दिखाई गई है.

सोर्स : स्क्रीनशॉट/वेबसाइट

दोनों फोटो की तुलना करने पर साफ हो रहा है कि असली फोटो में वो किताब नहीं है, जो वायरल फोटो में दिख रही है.

फोटो : Altered by Quint

हमने न्यूज एजेंसी PTI के अर्काइव में ये फोटो सर्च की. अर्काइव में दी गई जानकारी के मुताबिक, फोटो 27 अक्टूबर, 2020 की है जब सोनिया गांधी बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान लोगों को संबोधित कर रही थीं.

सोर्स : PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'ट्विटर एडवांस सर्च के जरिए' हमें कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 27 अक्टूबर, 2020 को किया वह ट्वीट भी मिला, जिसमें सोनिया गांधी का लोगों को संबोधित करते हुए ये वीडियो है.

फोटो : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

वायरल फोटो और कांग्रेस पार्टी द्वारा शेयर किए गए वीडियो के विजुअल्स को मिलाने पर साफ हो रहा है कि फोटो में एडिटिंग की गई है. असली विजुअल में न तो पीछे ईसा मसीह की मूर्ति है, न ही वह ‘धर्म परिवर्तन’ से जुड़ी वह किताब जिसे वायरल फोटो में हाइलाइट कर दिखाया जा रहा है.

फोटो : Altered by Quint

असली विजुअल में How to convert India into christian country शीर्षक वाली किताब सोनिया गांधी के शेल्फ में नहीं है. मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर सोनिया गांधी की अक्टूबर, 2020 की फोटो को एडिट कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT