Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वेबकूफ: सुदर्शन TV कहता है-बुलंदशहर  हिंसा के पीछे मुस्लिम इज्तेमा

वेबकूफ: सुदर्शन TV कहता है-बुलंदशहर  हिंसा के पीछे मुस्लिम इज्तेमा

सुदर्शन न्यूज के एडिटर इन चीफ सुरेश चव्हाणके ने बुलंदशहर कांड को इस तरह पेश किया

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
i
null
null

advertisement

सुदर्शन न्यूज का दावा

बुलंदशहर_इज्तेमा के बवाल के बाद कई स्कूलों में बच्चे फँसे है, रो रहे है, लोग जंगल में है, घरों के दरवाज़े बंद कर के लोग सहमे हूए है- सुदर्शन से लाईव बातचीत में स्थानीय लोग। #बुलंदशहर_में_बवाल@SudarshanNewsTV पर लाईव

ये ट्वीट सुदर्शन न्यूज के एडिटर इन चीफ सुरेश चव्हाणके ने किया. 1-3 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में इज्तेमा में मुस्लिम समुदाय के लोगों जुटे हुए थे. 3 दिसंबर को बुलंदशहर की सायाना तहसील में कथित रूप से गोहत्या को लेकर लोगों के प्रदर्शन में एक पुलिस इंस्‍पेक्टर की हत्या हो गई.

सिर्फ सुरेश चव्हाणके ने अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए हों, ऐसा नहीं है. सुदर्शन न्यूज ने बकायदा इस घटना पर 2 दिसंबर को एक प्रोग्राम किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सही है या गलत?

बुलंदशहर पुलिस ने ट्वि‍टर पर सफाई देते हुए कहा, “इस घटना का इज्तेमा कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं है. इस बारे में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.”

इज्तेमा की जगह से 40-45 किमी दूर हुई हिंसा

पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा कि ये घटना इज्तेमा के स्थान से 40-45 किमी दूर हुई. पुलिस के मुताबिक अभी जांच चल रही है.

इज्तेमा का कार्यक्रम दरियापुर नाम की जगह पर हो रहा था, जबकि हिंसा सयाना के चिंगरावटी गांव में हुई. गूगल मैप में देखा जा सकता है कि दोनों स्थानों के बीच करीब 49 किलोमीटर की दूरी है.

ये आर्टिकल मूल रूप में ऑल्ट न्यूज ने पब्लिश किया था, इसे सहमति लेकर यहां फिर से पब्लिश किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT