advertisement
कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक बिल्डिंग की तरफ चलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम ट्रूडो बिना सिक्योरिटी गार्ड के रहते हैं.
वीडियो के जरिये कनाडा की स्थिति की तुलना इंडिया की स्थिति से करते हुए कहा जा रहा है कि ऐसा इंडिया में कभी नहीं हो सकता.
हालांकि, हमने पाया कि वायरल वीडियो 21 अक्टूबर 2015 का है और तब तक ट्रूडो ने कनाडा के पीएम के तौर पर शपथ नहीं ली थी.
वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, ''यह कनाडा के पीएम है. यह बिना सिक्योरिटी रहते हैं. इस इंसान में 1% भी घमंड नहीं है. ग्रेट सर यहां भारत में सरपंच में भी अकड़ होती है.''
गूगल वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और कुछ पर कीवर्ड के इस्तेमाल के साथ रिवर्स इमेज सर्च किया.
हमें कनाडा के ब्रॉडकास्टर CBC News के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर 21 अक्टूबर 2015 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया था, ''फेडरल इलेक्शन में लिबरल के बहुमत वाली सरकार के जीतने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पार्लियामेंट हिल पर पीस टॉवर के दरवाजों से गुजरते हुए."
ट्रूडो ने 4 नवंबर 2015 को कनाडा के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
इसके अलावा, Public Safety Canada वेबसाइट के मुताबिक, ''प्रधानमंत्री और उनके परिवार को हर समय देश और विदेश दोनों जगह 24/7 सुरक्षा प्रदान करने के लिए रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस अनिवार्य है.''
साफ है कि एक पुराने वीडियो को शेयर कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि कनाडा के पीएम के पास सिक्योरिटी गार्ड नहीं हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)