advertisement
इंटरनेट पर दो स्क्रीनशॉट शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी मूल्य शिक्षा पुस्तकों (value education books) में डेटिंग और रिलेशनशिप पर चैप्टर शुरू किए हैं.
इसे किसने शेयर किया?: एनडीटीवी, टाइम्स नाउ, इंडिया टुडे, वन इंडिया, मनीकंट्रोल, टाइम्स ऑफ इंडिया, न्यूज 18 और डेक्कन हेराल्ड जैसे मीडिया संगठनों ने इसी तरह की रिपोर्ट छापी है.
इस पोस्ट के आर्काइव यहां देखें
इस पोस्ट के आर्काइव यहां देखें
इस पोस्ट के आर्काइव यहां देखें
क्या ये दावे सच हैं?: नहीं, यह दावा भ्रामक है. CBSE ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर साफ किया कि यह किताब उनकी नहीं है, साथ ही यह भी बताया गया है कि इसे वास्तव में जी राम बुक्स (पी) लिमिटेड ने छापा है.
टीम वेबकूफ़ ने पब्लिकेशन के कार्यकारी निदेशक टेन्सी मंगल से बात की, जिन्होंने पुष्टि की कि यह अध्याय उनकी किताब का ही एक हिस्सा है जो मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) पर केंद्रित है.
CBSE ने X पर दी सफाई: हमें एक स्पष्टीकरण पोस्ट मिली जिसे CBSE के X अकाउंट पर शेयर किया गया था. जिसमें कहा गया था कि किताब को गलत तरीके से उनके नाम से बताया जा रहा है.
पोस्ट में आगे कहा गया है कि इस चैप्टर का कंटेंट असल में 'A Guide to Self Awareness and Empowerment' नाम की किताब से है, जिसे गगन दीप कौर ने लिखा है और जी राम बुक्स (पी) लिमिटेड ने छापा है.
अंत में, पोस्ट में कहा गया, "CBSE न तो कोई किताब प्रकाशित करता है और न ही किसी निजी प्रकाशक की किताबों की सिफारिश करता है."
प्रकाशन ने क्या कहा?: टीम वेबकूफ ने टेन्सी से संपर्क किया जिन्होंने कहा, "वास्तव में, यह कक्षा 1-10 के लिए मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर हमारी किताब है. यह CBSE या NCERT ने नहीं छापी है, जैसा कि इंटरनेट पर फैलाया जा रहा है."
टेन्सी ने हमें बताया कि उनकी पब्लिकेशन "स्कूलों में छात्रों की मानसिक भलाई के बारे में जागरूकता फैलाने और पारंपरिक और समकालीन दोनों मुद्दों को संबोधित करने की दिशा में काम कर रहा है, जो आज बच्चों के लिए जरुरी हैं."
टेन्सी ने आगे अपने X अकाउंट पर पब्लिकेशन द्वारा शेयर किया गया एक स्पष्टीकरण पोस्ट भी शेयर किया.
पोस्ट में बताया गया है कि इस बुक सीरीज में अन्य विषयों पर भी प्रकाश डाला गया है, जिनमें पीढ़ी का अंतर, भावनाओं को नियंत्रित करना, गुड टच, बैड टच, डिप्रेशन और चिंता से निपटना और बहुत कुछ शामिल हैं.
निष्कर्ष: यह साफ है कि डेटिंग और रिलेशनशिप के बारे में एक टेक्स्टबुक चैप्टर को गलत तरीके से CBSE से जोड़कर यूजर्स के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)