advertisement
सोशल मीडिया पर ABP न्यूज का एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें तेलगु देसम पार्टी (TDP) के चीफ चंद्रबाबू नायडू के बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की खबर दिखाई जा रही है.
दावा: वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह हालिया है और चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र की गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापिस ले लिया है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. वायरल क्लिप ABP न्यूज के वीडियो से ली गई है, वह वीडियो हालिया नहीं बल्कि 7 मार्च 2018 का है.
2018 में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने आंध्र प्रदेश के लिए वित्तीय सहायता के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गठबंधन से खुद को अलग कर लिया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने इस वीडियो के कीफ्रेम पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमे ABP न्यूज का यह वीडियो मिला, इसे ध्यान से देखने पर हमने पाया कि वायरल क्लिप इसी वीडियो से लिया गया है.
वायरल क्लिप ABP न्यूज के इस वीडियो से मेल खाता था और इसे सात मार्च 2018 को अपलोड किया गया था. वायरल वीडियो और इस क्लिप में समानताएं देखी जा सकती हैं.
न्यूज रिपोर्ट्स: NDTV में छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में चंद्रबाबू नायडू गठबंधन सरकार से इसलिए अलग हो गए थे, क्योंकि उनकी अपने राज्य को विशेष दर्जा और वित्तीय सहायता दिए नहीं दिए जाने पर आपत्ति थी.
निष्कर्ष: चंद्रबाबू नायडू के 2018 के पुराने वीडियो को हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)