advertisement
सोशल मीडिया पर फ्लाइट के अंदर से शूट किया गया एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक रॉकेट आसमान को चीरता हुआ आगे बढ़ता देखा जा सकता है.
दावा : वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इसमें दिख रहा रॉकेट हाल में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) द्वारा लॉन्च किया गया चंद्रयान -3 (Chandrayan- 3) है.
वीडियो असल में कहां का है ? : वीडियो अमेरिका के फ्लोरिडा का है और साल 2021 से ही इंटरनेट पर है.
इसमें दिख रहा रॉकेट अमेरिकी रिसर्च संस्था यूनाइटेड लॉन्च अलायंस (ULA) की तरफ से लॉन्च किया गया था. इस रॉकेट का इसरो से कोई संबंध नहीं है.
हमने सच कैसे पता लगाया ? : हमने वायरल वीडियो को की-फ्रेम में बांटकर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 16 जून 2021 का SPACE वेबसाइट पर छपा आर्टिकल मिला.
रिपोर्ट में वही विजुअल हैं, जो वायरल वीडियो के लंबे वर्जन में हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि यूनाइटेड लॉन्च अलायंस (ULA) का एटलस V रॉकेट 18 मई 2021 को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से लॉन्च किया गया.
रॉकेट में अमेरिकी स्पेशल फोर्स की मिसाइल वॉर्निंग सैटेलाइट BIRS Geo Flight 5 थी.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि वीडियो मैक्सिको से अमेरिका के न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट से शूट किया गया.
WTSP और Born In Space जैसी कई न्यूज वेबसाइट ने Atlas V रॉकेट लॉन्च के इस वीडियो को शेयर किया था.
वीडियो में समुद्री किनारों को भी हमने मिलाकर देखा : रिपोर्ट से अंदाजा लेकर, हमने कैप कैनेवरल स्पेस फोर्स स्टेशन को गूगल मैप पर देखा, तो हमें वीडियो और गूगल मैप की लोकेशन में काफी समानताएं मिलीं.
निष्कर्ष : मतलब साफ है कि अमेरिका के फ्लोरिडा का पुराना वीडियो इसरो के लॉन्च किए गए चंद्रयान- 3 का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)