advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पानी भरे गड्ढे को गाड़ियां पार करती दिख रही हैं.
दावा : वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ की है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के लखनऊ का नहीं बल्कि चीन का है.
यह वीडियो चीनी ऐप PipiXia app का है, जिसे भारत में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. भारत में इस ऐपका एक्सेस नहीं होने की वजह से हम इस वीडियो की असल लोकेशन का पता नहीं लगा पाए. पर ऐसे कई सबूत हमको मिले, जिनसे साबित होता है कि ये वीडियो चीन का है.
हमनें सच का पता कैसे लगाया ? हमनें इस वीडियो के कीफ्रेम पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमें एक X (पूर्व में ट्विटर) यूजर की पोस्ट मिली जिसमें इस वीडियो का थोड़ा क्लियर वर्जन मौजूद था.
वीडियो के ऊपर हमें एक लोगो दिखाई दिया, इस लोगो को गूगल लेंस की मदद से सर्च करने पर हमनें पाया कि यह चाइनीज भाषा में Pipixia app लिखा था
वायरल वीडियो में हमें एक बिलबोर्ड दिखाई दिया, जिसका स्क्रीनशॉट लेकर हमनें पहले Google Lens की मदद से उस टेक्स्ट को कॉपी किया फिर उसके बाद उसे Google ट्रांस्टलेट पर पेस्ट किया, गूगल ट्रांसलेट ने इस भाषा को चाइनीज भाषा के रूप में डिटेक्ट किया.
वायरल वीडियो में नजर आ रही बस भी चीन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का हिस्सा है जिसकी जानकारी chinadaily.com पर मौजूद है.
निष्कर्ष: चीन के वीडियो को भारत का बताकर सोशल मीडिया पर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)