advertisement
मुंबई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय निरुपम ने 6 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटोशॉप की हुई तस्वीर ट्वीट कर दी. इस फोटो में पीएम मोदी ढेर सारे व्यंजन खाते नजर आ रहे हैं. निरुपम ने इस फोटो को 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा' कैप्शन के साथ शेयर किया है.
संजय निरुपम ने जो फोटो ट्वीट की, वह बहुत खराब तरीके से फोटोशॉप की गई थी. इसमें साफ तौर पर टेबल और थाली के पास तस्वीर से छेड़छाड़ देखी जा सकती है. ट्वीट के बाद कई लोगों ने कमेंट किया कि इस फोटो से छेड़छाड़ हुई है. जब यह स्टोरी लिखी गई, तब तक ट्वीट को डिलीट नहीं किया गया था. इस ट्वीट को 2200 लाइक और 600 रीट्वीट मिले.
BOOM ने रिवर्स इमेज सर्च इस तस्वीर की, तो असली फोटो का पता चला. हमें यह असली फोटो TimesContent.com पर मिली. इस फोटो के कैप्शन में ‘मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर में दिवाली के मौके पर पर पत्रकारों के साथ लंच के दौरान खाते हुए’ लिखा है.
इसके पहले पीएम मोदी की मांसाहार करते हुए एक फेक फोटो कुछ दिन पहले वायरल हुई थी. पिछले साल अप्रैल में मोदी की बीफ खाते हुए फेक फोटो वायरल हुई थी. इसे smhoaxslayer ने खोजा था.
यह पहली बार नहीं है, जब संजय निरूपम ने फेक फोटो शेयर की है. 2016 में निरूपम ने एक फोटो शेयर की, जिसमें RSS के स्वयंसेवक ब्रिटेन की क्वीन को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए दिख रहे हैं. ये फोटो भी दो अलग-अलग फोटो को मिलाकर बनाई गई थी. ये फोटो फेक होने का खुलासा भी smhoaxslayer ने ही किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)