Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID-19: क्या फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहे हैं नेटफ्लिक्स और अमेजन?

COVID-19: क्या फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहे हैं नेटफ्लिक्स और अमेजन?

सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ये दावा 

सुशोभन सरकार
वेबकूफ
Updated:
सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ये दावा
i
सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ये दावा
(फोटो: क्विंट हिंदी) 

advertisement

दावा

दुनियाभर में कोरोनावायरस महामारी के कहर के बीच, कई ऑर्गनाइजेशन ने लोगों की मदद के लिए फ्री सर्विस और सब्सक्रिप्शन ऑफर किए हैं.

इसी बीच, WhatsApp और ट्विटर पर कई लिंक शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम 31 अप्रैल तक अपना सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर कर रहे हैं.

www.netflix-usa.net नाम की वेबसाइट पर लिखा है, 'क्वॉरन्टीन के दौरान फ्री नेटफ्लिक्स'. वेबसाइट पर आगे लिखा है कि COVID-19 महामारी के कारण, आइसोलेशन के पीरियड के लिए वो प्लैटफॉर्म को मुफ्त में इस्तेमाल करने दे रहे हैं.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)
(फोटो: स्क्रीनशॉट)

सच या झूठ?

ये दावा झूठा है.

दावों से उलट, ये वेबसाइट नेटफ्लिक्स की नहीं है. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की ऑफिशियल वेबसाइट netflix.com है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें जांच में क्या मिला?

वेबसाइट का यूआरएल 'netflix-usa.net' नकली है और इसका मकसद सिर्फ यूजर्स को धोखा देना है.

द क्विंट ने वेबसाइट के दावे को लेकर नेटफ्लिक्स इंडिया से बात की. एक सीनियर अधिकारी ने कंफर्म किया कि COVID-19 लॉकडाउन के दौरान नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के रेट कम नहीं हुए हैं और पहले जैसे ही हैं.

वायरल मैसेज में जिस वेबसाइट का लिंक शेयर किया गया है, वो एक स्पैम साइट पर रिडायरेक्ट करती है, जिसमें मैलिशियस कोड किसी के सिस्टम को इंफेक्ट कर सकता है या उससे जानकारी चुरा सकता है.

कुछ चीजों का ध्यान रखकर वेबसाइट में फर्क देखा जा सकता है:

  • WHOIS पर डोमेन रजिस्ट्रेशन देखने से पता चलता है कि वेबसाइट 18 मार्च को बनाई गई थी.
  • ANI के जिस फ्लैश के साथ ट्वीट शेयर किया जा रहा है, उसमें लिखा है कि ये लिमिटेड ऑफर 31 अप्रैल के लिए है, लेकिन अप्रैल में केवल 30 दिन होते हैं.
  • 'Netflix-usa.net' नेटफ्लिक्स की ऑफिशियल वेबसाइट नहीं है.
  • वेबसाइट, netflix-usa.net पर, कमेंट सेक्शन मूव नहीं हो रहा है और कहीं भी क्लिक करने पर यूजर को नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाता है.
  • फ्री सब्सक्रिप्शन को लेकर नेटफ्लिक्स या अमेजन प्राइम के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर किसी तरह की कोई घोषणा नहीं हुई.
(फोटो: स्क्रीनशॉट)

नेटफ्लिक्स और अमेजन की तरफ से अभी केवल एक ही घोषणा हुई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वो वीडियो स्ट्रीमिंग क्वालिटी को कम करेंगे, क्योंकि इस दौरान डिमांड बढ़ गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Mar 2020,08:42 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT