चीकू फल कोरोना को खत्म कर देता है? झूठा है ये दावा

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि टाइम्स ऑफ इंडिया की बताकर शेयर हो रही क्लिप एडिटेड है

Siddharth Sarathe
वेबकूफ
Published:
 टाइम्स ऑफ इंडिया की बताई जा रही ये क्लिप एडिटेड है
i
टाइम्स ऑफ इंडिया की बताई जा रही ये क्लिप एडिटेड है
फोटो: Altered by Quint

advertisement

सोशल मीडिया पर एक न्यूज पेपर की क्लिप शेयर कर दावा किया जा रहा है कि चीकू खाने से कोविड-19 वायरस को खत्म किया जा सकता है. वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि टाइम्स ऑफ इंडिया की बताई जा रही ये क्लिप एडिटेड है.

WHO के मुताबिक, ऐसी कोई रिसर्च रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई है. जिससे पुष्टि होती हो कि चीकू या कोई भी अन्य फल खाने से कोविड-19 वायरस निष्क्रिय हो जाता है.

दावा

वायरल हो रही क्लिप की हेडिंग है - CHIKU The COVID kILLER

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने टाइम्स ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर ई-पेपर चेक किया. असली ई-पेपर का मास्ट हैड वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट से बिल्कुल अलग है.

सोर्स : स्क्रीनशॉट/वेबसाइट
फोटो : Altered by Quint

Way Back Machine के जरिए हमने टाइम्स ऑफ इंडिया के कोरोना काल के ही अन्य ई-पेपर भी चेक किए, किसी ई-पेपर में हमें वायरल हो रही क्लिप से मिलता हुआ मास्टहेड नहीं मिला.

आर्काइव : 12 मई, 2020सोर्सः स्क्रीनशॉट/वेबसाइट

वायरल हो रही क्लिप की हेडलाइन ‘Cheeku The Covid Killer’ को गूगल पर सर्च करने से भी हमें इस हेडलाइन की कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए एक सवाल के जवाब में कहा है कि - अब तक ये साबित नहीं हो सका है कि किसी विशेष फल, सब्जी या विटामिन से कोविड-19 को खत्म किया जा सकता है.

सोर्स : स्क्रीनशॉट/वेबसाइट

दावे की पुष्टि के लिए हमने जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का इलाज कर चुके एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. प्रकाश केसरवानी से भी संपर्क किया. क्विंट से बातचीत में उन्होंने इस दावे को फेक बताया कि चीकू या किसी भी फल से कोविड-19 का इलाज किया जा सकता है.

<b>अब तक ऐसी कोई साइंटिफिक रिसर्च सामने नहीं आई है, जिससे पुष्टि होती हो कि चीकू या किसी भी फल से कोविड-19 का इलाज किया जा सकता है. मेरी जानकारी के मुताबिक ये संभव नहीं है. </b>
डॉ. प्रकाश केसरवानी

मतलब साफ है - अब तक ये साबित नहीं हुआ है कि चीकू या किसी भी फल से कोविड-19 का इलाज किया जा सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की बताकर शेयर की जा रही एडिटेड क्लिप के आधार पर झूठा दावा किया जा रहा है.

पढ़ें ये भी: दुनिया के 91 गरीब देशों को आखिर अकेले कैसे कोरोना वैक्सीन दे भारत?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT