advertisement
सोशल मीडिया पर एक न्यूज पेपर की क्लिप शेयर कर दावा किया जा रहा है कि चीकू खाने से कोविड-19 वायरस को खत्म किया जा सकता है. वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि टाइम्स ऑफ इंडिया की बताई जा रही ये क्लिप एडिटेड है.
WHO के मुताबिक, ऐसी कोई रिसर्च रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई है. जिससे पुष्टि होती हो कि चीकू या कोई भी अन्य फल खाने से कोविड-19 वायरस निष्क्रिय हो जाता है.
वायरल हो रही क्लिप की हेडिंग है - CHIKU The COVID kILLER
हमने टाइम्स ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर ई-पेपर चेक किया. असली ई-पेपर का मास्ट हैड वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट से बिल्कुल अलग है.
Way Back Machine के जरिए हमने टाइम्स ऑफ इंडिया के कोरोना काल के ही अन्य ई-पेपर भी चेक किए, किसी ई-पेपर में हमें वायरल हो रही क्लिप से मिलता हुआ मास्टहेड नहीं मिला.
वायरल हो रही क्लिप की हेडलाइन ‘Cheeku The Covid Killer’ को गूगल पर सर्च करने से भी हमें इस हेडलाइन की कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए एक सवाल के जवाब में कहा है कि - अब तक ये साबित नहीं हो सका है कि किसी विशेष फल, सब्जी या विटामिन से कोविड-19 को खत्म किया जा सकता है.
दावे की पुष्टि के लिए हमने जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का इलाज कर चुके एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. प्रकाश केसरवानी से भी संपर्क किया. क्विंट से बातचीत में उन्होंने इस दावे को फेक बताया कि चीकू या किसी भी फल से कोविड-19 का इलाज किया जा सकता है.
मतलब साफ है - अब तक ये साबित नहीं हुआ है कि चीकू या किसी भी फल से कोविड-19 का इलाज किया जा सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की बताकर शेयर की जा रही एडिटेड क्लिप के आधार पर झूठा दावा किया जा रहा है.
पढ़ें ये भी: दुनिया के 91 गरीब देशों को आखिर अकेले कैसे कोरोना वैक्सीन दे भारत?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)