Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोवायरस के चलते 4 राज्यों में छुट्टी के ऐलान का ये नोटिस फेक है!

कोरोवायरस के चलते 4 राज्यों में छुट्टी के ऐलान का ये नोटिस फेक है!

कोरोनावायरस के इस संककट के दौर में सोशल मीडिया पर कई सारी फेक न्यूज फैल रही हैं.

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
कोरोनावायरस के इस संककट के दौर में सोशल मीडिया पर कई सारी फेक न्यूज फैल रही हैं.
i
कोरोनावायरस के इस संककट के दौर में सोशल मीडिया पर कई सारी फेक न्यूज फैल रही हैं.
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल ने 13 मार्च को बताया कि भारत में अभी तक कोरोनावायरस के 84 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं और 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोनावायरस के इस संककट के दौर में सोशल मीडिया पर कई सारी फेक न्यूज फैल रही हैं.

दावा

एक ‘ऑफिस मेमोरेंडम’ वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और सिक्किम राज्यों के लिए सफाई जारी की है. इसमें बताया गया है कि 14 मार्च से 21 मार्च के लिए छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. अगर इस आदेश का उल्लंघन होता है तो 5000 का जुर्माना लगेगा.

फेक वायरल ‘ऑफिस मेमोरेंडम’(Photo Courtesy: WhatsApp/ Screengrab)

क्विंट से इसके बारे में पाठकों ने पूछे सवाल -

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सच क्या है?

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्विटर पर इसे लेकर सफाई जारी की है और इस “ऑफिशियल मेमोरेंडम” को फेक बताया है. प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो ने बताया कि ‘स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया है. इस मामले में जरूरी कार्रवाई की जा रही है.’

इसके अलावा वायरल सर्कुलर में ‘गुजरात’ शब्द की स्पेलिंग गलत लिखी हुई है. हमने वायरल सर्कुलर को ऑफिशियल मेमोरंडम से भी मिलाकर देखा. जिसमें हमें कुछ फर्क दिखाई दिया. ऑफिशियल सर्कुलर में मेमोरेंडम की कॉपी ‘Prl Secy/ Secy H of all States/UTs’ इन सभी को भी दी गई है ये नीचे लिखा हुई है. लेकिन वायरल सर्कुलर में ये नहीं लिखा है.

नीचे आप फोटो से समझ सकते हैं-

अलावा वायरल सर्कुलर में ‘गुजरात’ शब्द की स्पेलिंग गलत लिखी हुई है.(फोटो: क्विंट हिंदी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Mar 2020,04:33 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT