advertisement
सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर हो रही है, जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) की ब्रांच के सामने लंबी लाइन में खड़े दिख रहे हैं.
क्या है दावा?: फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये फोटो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक अपने अकाउंट बंद करवा रहे हैं. क्योंकि, बैंक के सीईओ ने कहा है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप को अरबों का नुकसान होने के बावजूद बैंक अडानी ग्रुप को ऋण देता रहेगा.
(ऐसे ही और पोस्ट का आर्काइव आप यहां देख सकते हैं.)
सच क्या है?: ये बात सच है कि वायरल तस्वीर UAE की ही है और वहां की अल ऐन ब्रांच बंद हो रही है. लेकिन इसका अडानी-हिंडनबर्ग विवाद से कोई लेना-देना नहीं है. बैंक ने स्टेटमेंट जारी कर बताया है कि अल ऐन ब्रांच के अकाउंट्स 22 मार्च से पहले अबू धाबी ब्रांच में शिफ्ट कर दिए जाएंगे.
अमेरिका की शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी को पब्लिश एक रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि अडानी ग्रुप ने स्टॉक से संबंधित धोखाधड़ी की है.
रिपोर्ट के बाद, अडानी ग्रुप को 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
इससे पहले फरवरी में, बैंक ऑफ बड़ौदा के सीईओ और एमडी संजय चड्ढा ने कहा था कि बैंक अडानी ग्रुप को और भी फंड देने के लिए तैयार है और वो अडानी शेयरों को लेकर अस्थिरता से चिंतित नहीं हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने बैंक ऑफ बड़ौदा की अल ऐन ब्रांच के बंद होने से जुड़ी जानकारी के लिए कीवर्ड सर्च किया. इससे हमें बैंक के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक स्टेटमेंट मिला.
स्टेटमेंट के मुताबिक, अल ऐन ब्रांच को बंद करने का फैसला व्यावसायिक वजहों से एक साल पहले ले लिया गया था.
स्टेटमेंट में ये भी बताया गया था कि ये ब्रांच 22 मार्च को बंद हो जाएगी और जिन्हें भी अपना अकाउंट बंद करवाना है वो इस तारीख से पहले करवा लें.
हमें रिज कुरैशी नाम के एक फेसबुक यूजर की पोस्ट भी मिली, जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा की अल ऐन ब्रांच की चीफ मैनेजर का एक लेटर इस्तेमाल किया गया था. इसमें वही जानकारी दी गई थी जो बैंक की प्रेस रिलीज में थी.
वायरल तस्वीर को जियोलोकेट करने पर क्या मिला?:
हमने गूगल मैप्स पर बैंक ऑफ बड़ौदा की अल ऐन ब्रांच को सर्च किया.
हमें बैंक के बगल में VIP नाम की दुकान की पुरानी तस्वीरें मिलीं. यहां से पुष्टि होती है कि वायरल तस्वीर UAE की ही है.
निष्कर्ष: UAE में बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच के बाहर लाइन में लगे लोगों की तस्वीर अडानी-हिंडनबर्ग विवाद से जोड़कर गलत दावे से शेयर की जा रही है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)