Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या ‘छपाक’ में एसिड अटैक करने वाले का धर्म बदला गया? असलियत जानिए

क्या ‘छपाक’ में एसिड अटैक करने वाले का धर्म बदला गया? असलियत जानिए

दीपिका पादुकोण 7 जनवरी को JNU में हिंसा के विरोध में आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुईं

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
क्या ‘छपाक’ में एसिड अटैक करने वाले का धर्म बदला गया? असलियत जानिए
i
क्या ‘छपाक’ में एसिड अटैक करने वाले का धर्म बदला गया? असलियत जानिए
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण 7 जनवरी को JNU में 2 दिन पहले छात्रों और शिक्षकों के साथ हुई हिंसा के विरोध में आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुईं. हालांकि, इसके लिए दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता और पार्टी समर्थकों ने दीपिका की आने वाली फिल्म 'छपाक' को बॉयकॉट करने को कहा. लेकिन दीपिका को कई ट्विटर यूजर और हस्तियों का समर्थन भी मिला.

दावा

चेतावनी: आगे स्पॉइलर्स हैं.

स्वराज्य मैगजीन ने 8 जनवरी को एक आर्टिकल पब्लिश किया, जिसमें दावा किया गया कि फिल्म 'छपाक' में एसिड अटैकर का नाम 'नईम खान' से राजेश कर दिया गया है.

आर्टिकल की हैडलाइन थी: ‘The Ways Of Bollywood: In Deepika Padukone-Starer Chhapaak, Acid Attacker Naeem Khan Becomes ‘Rajesh’’

(फोटो: स्वराज्य/स्क्रीनशॉट)

आर्टिकल का आर्काइव वर्जन यहां देखें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आर्टिकल में लिखा था, "पादुकोण के JNU जाने के खिलाफ कई सोशल मीडिया यूजर ने फिल्म के किरदारों का नाम सर्च किया और एसिड अटैकर नईम खान का नाम गायब पाया."

आर्टिकल में आगे लिखा था, "IMDB पर देखने से पता चलता है कि नईम या इमरान नाम का कोई किरदार लिस्ट में शामिल नहीं है."

यही बात उनके ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की गई.

(फोटो: स्वराज्य/स्क्रीनशॉट)

शाम 6:30 तक, 'नईम खान' नाम 60,000 और 'राजेश' नाम 76,000 ट्वीट में मेंशन किया गया.

सच्चाई क्या है?

2005 में लक्ष्मी पर नदीम खान और 3 अन्य लोगों ने दिल्ली के खान मार्केट इलाके में कथित तौर पर एसिड फेंका था.

मूवी देख चुके और फिल्म क्रू से बात कर चुके एक रिव्यूअर ने कंफर्म किया है कि अटैकर का धर्म नहीं बदला गया है. नदीम को फिल्म में 'बब्बू' उर्फ 'बशीर खान' नाम दिया गया है.

Newslaundry के को-फाउंडर अभिनंदन सेखरी ने मूवी की प्रीमियर स्क्रीनिंग देखी और कहा, "अटैकर का धर्म नहीं बदला गया है".

ट्विटर पर फेक न्यूज के शिकार

कई सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर फिल्ममेकर की 'नैतिक जिम्मेदारी' पर सवाल उठाया.

लक्ष्मी की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में नेरेटिव वही रखा गया है, लेकिन नाम बदल दिए गए हैं. तो लक्ष्मी 'मालती' अग्रवाल हैं और नदीम बन गया 'बब्बू'.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Jan 2020,09:14 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT