advertisement
एक्टर दीपिका पादुकोण की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो किसानों के सपोर्ट में एक टीशर्ट पहनी नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि 26 सितंबर को जब उनसे NCB ने पूछताछ की थी, तब दीपिका ये टीशर्ट पहनकर गई थीं.
हालांकि, हमने पाया कि वायरल फोटो फोटोशॉप की हुई है. ओरिजनल फोटो 2018 की है, जिसपर ऐसी कोई भी बात नहीं लिखी गई है. दीपिका से जब शनिवार को पूछताछ हुई थी, तब वो पेस्टल ब्राउन रंग का सलवार-सूट पहनी नजर आई थीं.
फोटो के साथ शेयर हो रहे दावे में लिखा है: "जब आप NCB के सामने पेश हुई, आप JNU के साथ एकजुटता में खड़ी थीं... और टीशर्ट पर स्वैग लेकर चलती हों."
वायरल फोटो में दीपिका की टीशर्ट पर 'मैं भारतीय किसानों के साथ खड़ी हूं' लिखा देखा जा सकता है. ये फोटो संसद में विवादित किसान बिल के पास होने और देशभर में किसानों के विरोध प्रदर्शन के बाद सामने आई है.
फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस फोटो को शेयर किया है.
क्विंट को इसकी WhatsApp हेल्पलाइन पर भी ये सवाल भी मिला
हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया और द इंडियन एक्सप्रेस के मार्च 2018 के एक आर्टिकल में ये ओरिजनल फोटो मिली.
इस फोटो का क्रेडिट फोटोग्राफर वरिंदर चावला को दिया गया है. फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, "दीपिक पादुकोण को भी एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा गया.
हमने पाया कि फोटोग्राफर विरल भयानी ने 17 मार्च, 2018 को दीपिका की इन्हीं कपड़ों में फोटो पोस्ट की थी.
हमने वायरल फोटो की तुलना 2018 की फोटो से की, जिसमें दीपिका की फोटो पर कुछ भी नहीं लिखा है.
दीपिका को 26 सितंबर को एक सलवार-सूट में NCB पूछताछ के लिए आते देखा गया था.
इससे साफ होता है कि दीपिका को लेकर सोशल मीडिया पर गलत दावा किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)