Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने पर कश्मीरी छात्रों की डिग्री नहीं हुई रद्द

पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने पर कश्मीरी छात्रों की डिग्री नहीं हुई रद्द

दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के मैच जीतने पर पाक समर्थित नारे लगाने पर 100 कश्मीरी छात्रों की डिग्री रद्द हो गई

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>भारत-पाक मैच से जोड़कर शेयर हो रही है ये फोटो</p></div>
i

भारत-पाक मैच से जोड़कर शेयर हो रही है ये फोटो

फोटो : Altered by Quint

advertisement

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें बुर्का पहने महिलाएं दिख रही हैं. तस्वीरों को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में पाकिस्तान (Pakistan) के समर्थन में नारे लगाने पर इन छात्रों को डिग्री देने से इनकार कर दिया गया है.

फोटो ऐसे समय पर वायरल हो रही है जब हाल में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान हुए भारत-पाक मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि फोटो को लेकर किया जा रहा दावा झूठा है. वायरल हो रही फोटो कम से कम 2017 या उससे पहले की है. और ये फोटो उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की है न की जम्मू-कश्मीर की.

इसके अलावा हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट भी नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि कश्मीर में 100 मेडिकल छात्रों की डिग्री कैंसिल कर दी गई. हालांकि, कई राज्यों से पाकिस्तान की क्रिकेट मैच में जीत का जश्न मनाए जाने की खबरें सामने आई हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के आरोप में श्रीनगर से गिरफ्तार हुए कुछ छात्रों पर UAPA भी लगाया है.

दावा

फोटो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है - "पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की 100 सुंदरियां अब डॉक्टर नही बन पाएंगी सरकार ने डिग्री रद्द कर दी...!!"

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

फेसबुक और ट्विटर पर फोटो को सोशल मीडिया पर इसी दावे के साथ वायरल किया गया. अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया?

हमने वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें BDC News में नवंबर 2017 में छपा एक आर्टिकल मिला. आर्टिकल का शीर्षक है, Muslim girls embrace education, aim high. आर्टिकल में यही फोटो है, कैप्शन से पता चलता है कि फोटो उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित दाऊदपुर के फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं की है.

2017 के इस आर्टिकल में बताया गया है कि फोटो उत्तरप्रदेश की है 

फोटो : BDC News/स्क्रीनशॉट

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यहां से क्लू लेकर हमने इंस्टीट्यूट के सोशल मीडिया हैंडल्स खोजना शुरू किए. कॉलेज के फेसबुक पेज पर अपलोड की गई एक फोटो हमें मिली, हमने इस फोटो में दिख रही इमारत को वायरल फोटो से मिलाकर देखा.

फोटो : Altered by The Quint

अब हमने गूगल मैप पर उपलब्ध फातिमा गर्ल्स कॉलेज की फोटो सर्च कीं और इन तस्वीरों को BDS NEWS के आर्टिकल में छपी तस्वीर से मिलाकर देखा. क्योंकि ये तस्वीर वायरल फोटो की तुलना में ज्यादा क्लियर थी.

देखा जा सकता है कि दोनों तस्वीरों में दिख रही इमारत एक ही है.

फोटो : Altered by The Quint

नवंबर 2017 में फातिमा गर्ल्स कॉलेज एंड स्कूल ने अखबार की एक क्लिप शेयर की थी. इस क्लिप में वायरल फोटो देखी जा सकती है.

कॉलेज ने ये फोटो फरवरी 2017 में शेयर की थी

फोटो :फेसबुक/स्क्रीनशॉट

साफ है कि, उत्तर प्रदेश के कॉलेज की 4 साल पुरानी फोटो इस गलत दावे से शेयर की जा रही है कि श्रीनगर में 100 मेडिकल स्टूडेंट्स की डिग्री इसलिए रद्द कर दी गई, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT