Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: शाहदरा कथित गैंगरेप- सर्वाइवर ने नहीं की आत्महत्या, पुलिस ने बताया अफवाह

दिल्ली: शाहदरा कथित गैंगरेप- सर्वाइवर ने नहीं की आत्महत्या, पुलिस ने बताया अफवाह

दिल्ली पुलिस ने क्विंट से बताया कि सर्वाइवर इस समय अपने पति के साथ शेल्टर होम में है.

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली पुलिस ने क्विंट से बताया कि सर्वाइवर इस समय अपने पति के साथ शेल्टर होम में है.</p></div>
i

दिल्ली पुलिस ने क्विंट से बताया कि सर्वाइवर इस समय अपने पति के साथ शेल्टर होम में है.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

(अगर आप को आत्महत्या के ख्याल आ रहे हैं या किसी ऐसे को जानते हैं जो ऐसा महसूस कर रहा है, तो कृपया उनकी मदद के लिए आगे आएं और उनसे संपर्क करें. इसके अलावा, लोकल इमरजेंसी नंबर, हेल्पलाइन या मेंटल हेल्थ से जुड़े एनजीओ से संपर्क करें)

दिल्ली के शाहदरा में कथित तौर पर एक 20 वर्षीय लड़की का अपहरण कर गैंग रेप किया गया और पीटते हुए घुमाया गया. इस घटना के कुछ दिनों बाद ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जाने लगी कि लड़की ने आत्महत्या कर ली है.

हालांकि, क्विंट से DCP (शाहदरा) आर साथियासुंदरम ने बताया कि वायरल पोस्ट फर्जी है और लड़की सुरक्षित है.

एक वीडियो के जरिए स्टेटमेंट में, साथियासुंदरम ने ये भी स्पष्ट किया कि कुछ लोग सर्वाइवर का नाम शेयर कर घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये पूरी तरह से झूठ है.

सर्वाइवर इस समय अपने पति के साथ शेल्टर होम में है.

दावा

"The Sikh Lounge" नाम के एक ट्विवटर प्रोफाइल से शेयर किए गए इस पोस्ट को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है.

पोस्ट में घटना की एक तस्वीर का इस्तेमाल कर लिखा गया, ''दिल्ली की पीड़िता सिख लड़की ने आत्महत्या की.''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

The Sikh Lounge के शेयर किए गए इस ग्राफिक को फेसबुक पर भी कई यूजर्स ने शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

सर्च रिजल्ट का लिंक आप यहां देख सकते हैं

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने पूरे मामले की सच्चाई जानने के लिए दिल्ली पुलिस से संपर्क किया. शाहदरा के डीसीपी आर साथियासुंदरम ने क्विंट को बताया कि ये दावे पूरी तरह से झूठे हैं.

साथियासुंदरम ने क्विंट को बताया, ''कस्तूरबा नगर मामले में, कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़िता के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं. मामले को सांप्रदायिक एंगल देने के लिए, कुछ लोग पीड़िता की पहचान भी शेयर कर रहे हैं और कुछ लोग ये कह रहे हैं कि पीड़िता ने आत्महत्या कर ली है. ये पूरी तरह से झूठ है. सर्वाइवर सुरक्षित है और एक एक पुलिस ऑफिसर अभी-अभी उनसे मिला है.''

Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं. दो एफआईआर, इंडियन पीनल कोड(IPC) की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाने), 153A (समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने) और 505 a और 505 b (सार्वजनिक शरारत) के तहत दर्ज की गई हैं. इसके अलावा, एक एफआईआर सेक्शन 228A (पीड़ित की पहचान उजागर करने) के तहत दर्ज की गई है.

क्या हुआ था शहादरा में?

26 जनवरी की दोपहर, दिल्ली के शाहदरा इलाके की एक कॉलोनी में कुछ स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर एक महिला का अपहरण कर गैंगरेप किया, उसे पीटा और उसके बाद सिर मुंडवा कर चेहरा काला कर दिया था.

दिल्ली पुलिस ने गैंग रेप, अपहरण, अवैध रूप से बंधक बनाने, डराने-धमकाने और फिजिकल एसॉल्ट के लिए IPC की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की हैं.

इस मामले में 8 महिलाओं, एक पुरुष और तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT