FACT CHECK : पुराने 100 रुपये के नोट RBI ने नहीं बंद किए

2021 में आरबीआई ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर इस वायरल दावे को खारिज कर दिया.

ऋजुता थेटे
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>Fact Check: RBI ने पुराने 100 रुपये के नोट बंद नहीं किए, यह वायरल दावा गलत है!</p></div>
i

Fact Check: RBI ने पुराने 100 रुपये के नोट बंद नहीं किए, यह वायरल दावा गलत है!

(फोटो: द क्विंट)

advertisement

एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल में 100 रुपये के पुराने नोट की सीरीज को अमान्य (Invalid) घोषित कर दिया है. दावे में यह भी कहा गया है कि आरबीआई ने इन पुराने नोटों को 31 मार्च 2024 तक बदलने की समय सीमा दी है.

इसका एक अर्काइव यहां देखा जा सकता है.

(सोर्स: फेसबुक/स्क्रीनशॉट)

(दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं. हमें इस बारे में हमारे व्हाट्सएप टिपलाइन पर भी एक सवाल मिला है.)

सच क्या है?: यह दावा झूठा है. आरबीआई ने 100 रुपये के पुराने नोटों को वापस लेने के बारे में ऐसे कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किए हैं.

  • हमने RBI के प्रवक्ता योगेश दयाल से संपर्क किया, उन्होंने भी इन वायरल दावों को खारिज किया.

हमें सच्चाई का पता कैसे चला?: हमने RBI की आधिकारिक वेबसाइट चेक की, यहां हमें पुराने 100 रुपये के बैंक नोटों को वापस लेने से जुड़ा कोई नोटिफिकेशन नहीं मिला. ना ही हमें इस बारे में कोई न्यूज रिपोर्ट मिली.

  • करेंसी नोटों को वापस लेने के बारे में आरबीआई का सबसे हालिया सर्कुलर 2,000 रुपये का था, न कि 100 रुपये का.

  • इसे 19 मई को शेयर किया गया था और इसमें कहा गया था कि 2,000 रुपये के नोट आधिकारिक तौर पर प्रचलन से वापस ले लिए जाएंगे.

  • इस सर्कुलर में यह भी बताया गया है कि जनता को 30 सितंबर 2023 तक 2,000 रुपये के बैंक नोट जमा और/या बदलने चाहिए.

2000 रुपये के नोट वापस लेने के बारे में.

(सोर्स - आरबीआई/स्क्रीनशॉट)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

100 रुपये के नए नोट : RBI ने 2018 में 100 रुपये के नए नोट जारी किए थे.

नए नोट लैवेंडर रंग के थे और इसमें कई अन्य पैटर्न और डिजाइन थे.

इस सर्कुलर में यह भी बताया गया है कि पुराने सहित सभी 100 रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा यानी लीगल टेंडर होंगे.

हाल ही में लॉन्च किए गए 100 रुपये के बैंक नोटों के बारे में.

(सोर्स - आरबीआई/स्क्रीनशॉट)

RBI की वेबसाइट पर एक दूसरे सेक्शन में 100 रुपये के नोटों की पुरानी सीरीज की एक तस्वीर भी थी, जिसमें इसे वैध और कानूनी मुद्रा बताया गया था.

RBI ने यह भी साफ किया कि 2016 की नोटबंदी के बाद केवल 500 रुपये और 1,000 रुपये के पुराने नोट ही बंद किए गए हैं.

पुराने 100 रुपये के नोट अभी भी वैध और वैध मुद्रा हैं.

(सोर्स- आरबीआई/स्क्रीनशॉट)

RBI ने दावे को खारिज किया: 2021 में आरबीआई ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर इस वायरल दावे को खारिज कर दिया.

उन्होंने स्पष्ट किया कि 100 रुपये, 10 रुपये और 5 रुपये के पुराने नोटों को वापस लेने के दावे झूठे हैं.

आरबीआई प्रवक्ता का बयान: हमने आरबीआई के प्रवक्ता योगेश दयाल से संपर्क किया, जिन्होंने इन वायरल दावों को खारिज कर दिया.

उन्होंने कहा, "आरबीआई ने ऐसा कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किया है."

निष्कर्ष: आरबीआई द्वारा 100 रुपये के पुराने नोटों को वापस लेने की घोषणा के बारे में वायरल दावा गलत है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT