advertisement
मध्य प्रदेश (MP) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता दिग्विजिय सिंह (Digvijay Singh) के नाम पर एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है दावा?: दावा किया जा रहा है कि दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होने हैं, ऐसे में ये लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
सच क्या है?: वायरल लेटर फेक है.
दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए भी और इंटरव्यू में भी ये स्पष्ट किया है कि ये दावा सच नहीं है.
उन्होंने इस मामले के संबंध में भोपाल पुलिस की साइबर सेल में शिकायत भी दर्ज कराई है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने दिग्विजय सिंह के X अकाउंट पर जाकर देखा. हमें 15 अक्टूबर का उनका एक पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने उनके इस्तीफे से जुड़े आरोपों से इनकार किया था.
उन्होंने वायरल लेटर शेयर करते हुए लिखा था कि उन्होंने 1971 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी और जीवन की आखिरी सांस तक कांग्रेस में ही रहेंगे.
उन्होंने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से दर्ज की गई शिकायत का लेटर भी शेयर किया, जिसमें भोपाल साइबर सेल के डीसीपी को संबोधित किया गया था.
इस लेटर में कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रवक्ता हितेश वाजपेयी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये 'फेक लेटर' उन्होंने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
हमें न्यूज एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट मिली, जो दिग्विजय सिंह की ओर से 'फेक लेटर' के संबंध में शिकायत जारी करने से जुड़ी थी.
इसमें कहा गया है कि साइबर पुलिस ने 'फेक लेटर' को लेकर अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
साइबर क्राइम एसीपी सुजीत तिवारी ने PTI को बताया कि आईपीसी की धारा 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालजासी) और 501 (मानहानि करने वाली सामग्री प्रिंट करना) के तहत अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
दिग्विजिय सिंह ने पीटीआई को 16 अक्टूबर को दिए इंटरव्यू में कहा, ''मैं आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी का बड़ा प्रिय व्यक्ति हूं. मेरे खिलाफ झूठे बयान, मेरे नाम से झूठे पत्र, मेरे बयान को एडिट करके बदनाम करना उनकी हॉबी है. मैं कई बार एमपी साइबर पुलिस से शिकायत भी दर्ज कर चुका हूं. लेकिन साइबर पुलिस भी बीजेपी एजेंट की तरह काम कर रही है.''
निष्कर्ष: साफ है कि एक फर्जी लेटर शेयर कर सोशल मीडिया पर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)