advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 'अबकी बार ट्रंप सरकार' कहते दिख रहे हैं. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप इस वीडियो में पीछे खड़े देखे जा सकते हैं.
हाल ही में हुए 2024 अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद ये वीडियो शेयर किया जा रहा है.
इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स ने दावा किया है कि पीएम मोदी ने 2024 अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी.
क्या है सच्चाई?: ये वीडियो 22 सितंबर 2019 का है, जब पीएम मोदी ने अमेरिका के टेक्सस में लोगों को संबोधित किया था.
वीडियो में, पीएम मोदी, ट्रंप के 'अबकी बार, मोदी सरकार' वाले बयान का जिक्र कर रहे थे.
हमें कैसे पता चली सच्चाई?: हमने संबंधित शब्दों से गूगल पर कीवर्ड सर्च किया, जिससे हमें पीएम मोदी के सितंबर 2019 में टेक्सस दौरे पर कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने ये बयान 'हाउडी मोदी' नाम के एक कम्युनिटी समिट में दिया था. अमेरिका के टेक्सस राज्य के ह्यूस्टन शहर के एनआरजी स्टेडियम में 22 सितंबर 2019 को इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ था.
यहां से अंदाजा लेकर हमने इसके आधिकारिक वीडियो के लिए पीएम मोदी का आधिकारिक यूट्यूब चैनल देखा और हमें यहां वीडियो मिल गया.
वीडियो में 2:54:18 मिनट पर पीएम मोदी कहते हैं, "भारत में हम लोगों ने राष्ट्रपति ट्रंप से अच्छी तरह से कनेक्ट किया है. राष्ट्रपति ट्रंप के शब्द, 'अबकी बार ट्रंप सरकार' जोर-जोर से गूंज रहे हैं."
इससे साफ है कि पीएम मोदी ट्रंप के समर्थन में नारे नहीं लगा रहे थे, बल्कि उनकी बात का जिक्र कर रहे थे.
विदेश मंत्रालय की तरफ से सफाई: अक्टूबर 2019 में, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ किया था कि पीएम मोदी के बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है, और कहा था कि इसका इस्तेमाल 2020 के री-इलेक्शन कैंपेन के लिए ट्रंप की उम्मीदवारी के समर्थन के लिए नहीं किया गया था.
हिंदुस्तान टाइम्स की इस रिपोर्ट के मुताबिक, जयशंकर ने साफ किया था कि पीएम मोदी ने 'अबकी बार ट्रंप सरकार' नारे का जिक्र ट्रंप द्वारा कही बात करने के लिए किया था, जो उन्होंने अपने राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान भारतीय-अमेरिकी समुदाय से की थीं.
2020 अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रैटिक उम्मीदवार जो बाइडेन की जीत हुई थी. बाइडेन को 306 इलेक्टोरल वोट मिले थे, वहीं रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप के हिस्से केवल 232 वोट आए थे.
निष्कर्ष: पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो इस गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है कि 2024 अमेरिकी चुनाव में उन्होंने ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी की.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)