advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें दो लड़कियों और एक पुलिसकर्मी (Police) के बीच बहस होते देखा जा सकता है. इस वीडियो को शेयर कर ये कहा जा रहा है कि नशे में धुत लड़कियां लापरवाही से गाड़ी चला रही थीं और पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार कर रही थीं.
क्या है दावा?: वायरल वीडियो 2 मिनट से ज्यादा लंबा है. वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, "कोल्डड्रिंक में शराब पी रही पापा की परियों को पुलिस ने पकड़ा.. फिर उसका बाद में देखिए क्या हुआ।"
सच क्या है?: वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है. वीडियो का लंबा वर्जन इस वीडियो में एक्टिंग करने वाले एक्टर के फेसबुक हैंडल पर अपलोड किया गया था, जहां उन्होंने स्पष्ट किया है कि ये वीडियो 'जागरूकता' के लिए बनाया गया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल वीडियो को ध्यान से सुनने पर, हमने पाया कि वीडियो में दिख रहा शख्स खुद को 'अमर कटारिया' बताता है. यहां से क्लू लेकर हमने फेसबुक पर सर्च किया. इससे हमें उस शख्स की प्रोफाइल मिली.
यहां वायरल वीडियो का लंबा वर्जन 4 अप्रैल को अपलोड किया गया था. इसके कैप्शन में साफ बताया गया है कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है.
इसके कैप्शन में लिखा है, "यह वीडियो सामाजिक जागरूकता के लिए बनाई गई है इसका वास्तिवका से कोई तालुक नहीं है इस वीडियो में परफॉर्म करने वाले सभी कलाकार है |और यह वीडियो स्क्रिप्टेड है |"
हमने कटारिया की प्रोफाइल पर जाकर देखा. हमें यहां ऐसे ही कई वीडियो मिले जिसमें कटारिया पुलिसकर्मी की ड्रेस में दिख रहे हैं. और सड़क सुरक्षा उपायों के बारे में बात कर रहे हैं.
कटारिया की प्रोफाइल देखते समय हमें एक रील भी मिली, जहां कटारिया खुद की पहचान एक्टर के तौर पर बताते हुए अपनी आने वाली वेब सीरीज के बारे में बात करते हैं.
ये वीडियो कटारिया की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी देखा जा सकता है, जहां वो खुद को एक्टर के तौर पर बताते हैं.
निष्कर्ष: साफ है कि स्क्रिप्टेड वीडियो को वास्तविक घटना का बताकर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है. हमने ऐसे कई स्किप्टेड वीडियो की पड़ताल पहले भी की है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)