advertisement
पाकिस्तानी झंडे के साथ पॉप सिंगर रिहाना की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर किए गए रिहाना के ट्वीट के कुछ घंटों बाद ही ये फोटो वायरल हुई.
फोटो फेसबुक के साथ ट्विटर पर भी शेयर की जा रही है. भाजपा युवा मोर्चा के नेता अभिषेक ने भी ट्विटर पर फोटो शेयर की. रिपोर्ट लिखे जाने तक फोटो को 1300 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें आईसीसी के जुलाई 2019 के एक ट्वीट में यही फोटो मिली.
दोनों फोटोज को मिलाने पर साफ हो रहा है कि वेस्टइंडीज का झंडा हटाकर पाकिस्तान का झंडा लगाने के लिए फोटो एडिट की गई है.
आईसीसी के ट्वीट से क्लू लेकर गूगल पर अलग-अलग कीवर्ड सर्च करने से हमें इंडियन एक्सप्रेस की 2 जुलाई, 2019 की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में यही फोटो है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पॉप सिंगर रिहाना ने 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज टीम को सपोर्ट किया था.
मतलब साफ है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को चीयर करती रिहाना की फोटो को एडिट कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है. असली फोटो में वे पाकिस्तान नहीं वेस्टइंडीज का झंडा हाथ में लिए हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)