advertisement
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की महाराष्ट्र सरकार से बगावत ने राज्य में महाविकास अघाड़ी (MVA) के भविष्य के लिए खतरा पैदा कर दिया है. इस बीच कई न्यूज ऑर्गनाइजेशन दावा कर रहा हैं कि सरकार से असंतुष्ट शिंदे ने अपने ट्विटर बायो से पार्टी से जुड़ा रिफरेंस हटा दिया है.
शिंदे और अन्य विधायकों को मनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. शिंदे सूरत के ली मेरिडियन होटल में ठहरे हुए हैं.
हालांकि, हमने 2019 से 2022 तक शिंदे की प्रोफाइल के इंटरनेट आर्काइव चेक किए. हमने पाया कि उन्होंने कभी भी पार्टी के नाम का उल्लेख अपने बायो में नहीं किया है. असल में, आर्टिकल लिखते समय तक उनका वही बायो था, जो 2021 में था.
NDTV, Scroll, ABP News, Telegraph और Free Press Journal जैसे कई मीडिया ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, शिंदे ने अपने अकाउंट से 'शिवसेना' हटा दिया है.
(नोट: तस्वीरें देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें)
दावा किया गया कि शिंदे ने 'शिवसेना' अपने बायो से हटा दिया है
दावा किया गया कि शिंदे ने 'शिवसेना' अपने बायो से हटा दिया है
दावा किया गया कि शिंदे ने 'शिवसेना' अपने बायो से हटा दिया है
दावा किया गया कि शिंदे ने 'शिवसेना' अपने बायो से हटा दिया है
दावा किया गया कि शिंदे ने 'शिवसेना' अपने बायो से हटा दिया है
आप यहां NDTV, Scroll, Free Press Journal, Telegraph और ABP Live के आर्काइव देख सकते हैं.
हमने इंटरनेट आर्काइविंग टूल Wayback Machine पर शिंदे की प्रोफाइल चेक की. हमें 2019 से लेकर जून 2022 तक के आर्काइव मिले.
इनमें से किसी भी आर्काइव में उनके बायो में 'शिवसेना' लिखा नहीं मिला. हालांकि, 2019 में उनकी प्रोफाइल पिक्चर की जगह पार्टी का चिह्न लगा हुआ था. और कवर इमेज में भी पार्टी का नाम देखा जा सकता है.
हमें अप्रैल 2020 का आर्काइव भी मिला, जिसमें उनके बायो में बदलाव देखा जा सकता है. लेकिन यहां भी पार्टी के नाम के बारे में कोई उल्लेख नहीं था. इसके अलावा, कवर इमेज भी शिंदे की फोटो से बदल दी गई थी. जिसमें सबसे नीचे पार्टी का नाम लिखा हुआ था.
सितंबर 2021 के आर्काइव में बायो में लिखा है, 'Cabinet Minister of Urban Development and PWD (Public Undertakings) MH State | Guardian Minister, Thane & Gadchiroli Dist'. लेकिन यहां भी पार्टी का नाम मौजूद नहीं है.
ऊपर जो बायो दिख रहा है वहीं शिंदे का वर्तमान बायो है. इसके अलावा, फिलहाल जो कवर इमेज है उसमें अभी भी 'शिवसेना' देखा जा सकता है, जैसा कि 2020 के आर्काइव में दिख रहा है.
हालांकि, ये जरूर है कि पार्टी से बगावत के बाद क्या होगा, ये कहना मुमकिन नहीं है. लेकिन ये दावा सही नहीं है कि उन्होंने पहले ही अपने बायो से पार्टी का संदर्भ हटा दिया है.
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन की सरकार है जिसमें शिवसेना, नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस शामिल हैं. सरकार इस समय कम से कम 30 विधायकों (शिंदे भी) के बगावती तेवर की वजह से अनिश्चितता में है.
हालांकि, महाराष्ट्र बीजेपी प्रेसीडेंट चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि शिंदे ने हमें सरकार के गठन का कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)