advertisement
सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीर शेयर की जा रही है, जो साड़ी के तौर पर मेटल शीट पहने हुए है, जिसके आसपास कंटीले तार लपेटे हुए हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह महिला हाथरस में एक दलित लड़की के कथित रेप और हत्या के मामले पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.
हालांकि हमने पाया है कि इस तस्वीर का हाथरस केस प्रोटेस्ट से कोई लेना-देना नहीं है. यह तस्वीर श्रीलंका में खींची गई थी और इसमें दिख रही महिला कोलंबो-बेस्ड विजुअल आर्टिस्ट Janani Cooray हैं.
सोशल मीडिया पर महिला आर्टिस्ट की तस्वीर को इस तरह के दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
एक रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें साल 2015 की एक श्रीलंकाई ब्लॉग पोस्ट मिली, जिसमें यही तस्वीर इस्तेमाल की गई थी.
इसके बाद हमने गूगल पर 'metal dress with barbed wire Sri Lanka' सर्च किया और हमें ''Janani Cooray Art'' नाम का एक फेसबुक पेज मिला. वहां ऐसी कई तस्वीरें दिखीं.
इसके बाद हमें पता चला कि Janani Cooray कोलंबो बेस्ड विजुअल आर्टिस्ट हैं. उनकी वेबसाइट के मुताबिक, उन्होंने साल 2015 में कोलंबो में इस आर्ट का प्रदर्शन किया था.
ऐसे में साफ है कि श्रीलंका की एक तस्वीर को गलत दावे के साथ हाथरस केस प्रोटेस्ट से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)