advertisement
पूजा करती भारी भीड़ का वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में बने राम मंदिर का है.
क्या ये सच है ? : नहीं, ये दावा सच नहीं है. ये वीडियो कोलकाता के संतोष मित्र चौराहे पर इसी साल हुई दुर्गा पूजा का है. अयोध्या में बना राम मंदिर फिलहाल जनता के लिए नहीं खुला है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो को कई की-फ्रेम में बांटकर हमने गूगल पर रिवर्स सर्च किया.
इससे हमें Tapan Mistry नाम के फेसबुक यूजर की तरफ से 17 अक्टूबर 2023 को शेयर किया गया एक वीडियो मिला.
इस यूजर ने सात फोटो और वीडियो का एक एल्बम अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर बनाया था, जिसका नाम था 'Durga Puja 2023 album.'
पोस्ट के कैप्शन से पता चल रहा है कि ये विजुअल संतोष मित्र चौराहे पर स्थित राम मंदिर के हैं. साथ ही लोकेशन कोलकाता की टैग की गई है.
हमने और आगे की जानकारी के लिए यूजर से संपर्क किया है, जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
पंडाल की लोकेशन: हमने जब Google Maps पर ये लोकेशन सर्च की तो कुछ तस्वीरें हमें मिलीं. इन तस्वीरों को वायरल वीडियो से मिलाने पर कई समानताएं हमें दिखीं.
कुछ कीवर्ड सर्च करने पर हमें इस पंडाल से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं.
The Hindustan Times noted that the theme of the pandal was the Ram temple.
Hindustan Times की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस पंडाल की थीम राम मंदिर थी.
आगे ये भी बताया गया है कि इस पंडाल का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह ने किया था.
हमने संतोष मित्र स्कवायर एसोसिएशन से संपर्क किया, जिनकी तरफ से ये पंडाल आयोजित किया गया था. उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
राम मंदिर से जुड़े अपडेट्स : राम मंदिर के दरवाजे 22 जनवरी 2024 से खुलने जा रहे हैं.
मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम में लगभग 4000 संत शामिल होंगे.
The Hindu की 16 दिसंबर की रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस समारोह में शामिल होंगे.
निष्कर्ष : मतलब साफ है, ये वीडियो अयोध्या के राम मंदिर का बताकर शेयर किया जा रहा वीडियो असल में कोलकाता में लगाए गए दुर्गा पूजा पंडाल का है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)