Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कश्मीर पर बोल रही ये महिला महाराजा हरि सिंह की ग्रैंड-डॉटर है?

कश्मीर पर बोल रही ये महिला महाराजा हरि सिंह की ग्रैंड-डॉटर है?

जानिए वीडियो में दिख रही महिला कौन है

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
ट्विटर पर किए गए एक दावे का सच 
i
ट्विटर पर किए गए एक दावे का सच 
(फोटो: क्विंट हिंदी) 

advertisement

दावा

एक ट्विटर यूजर कश्मीर पर एक महिला की स्पीच शेयर करता है और इस महिला को महाराजा हरि सिंह की ग्रैंड-डॉटर बताता है. महाराजा हरि सिंह जम्मू-कश्मीर रियासत के आखिरी महाराजा थे.

दावा करने वाले यूजर की प्रोफाइल के मुताबिक, वह पाकिस्तान का एक कॉलमिस्ट और पंजाब यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स का ज्वाइंट सेक्रेटरी है.

(फोटो: ट्विटर)

इस यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिख रही महिला भारत के उस इंस्ट्रूमेंट ऑफ एक्सेशन की बात करती नजर आ रही है, जिस पर जम्मू-कश्मीर रियासत ने हस्ताक्षर किए थे. इसके अलावा यह महिला कह रही है, ''भारत ने हमसे शक्तियां और संप्रभुता ले लीं. हमारा पूरा संघर्ष संप्रभुता की बहाली के लिए है.''

क्या वीडियो शेयर करने वाले यूजर का दावा सच है?

वीडियो में दिख रही महिला महाराजा हरि सिंह की ग्रैंड-डॉटर नहीं है. दरअसल इस ट्वीट के कुछ घंटों बाद ही महाराजा हरि सिंह के ग्रैंड-सन और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने ट्वीट कर इस बात को साफ किया. उन्होंने लिखा, ''जम्मू-कश्मीर के महाराजा हरि सिंह जी की ग्रैंड-डॉटर ज्योत्सना सिंह मेरी बहन हैं. यह महिला वो नहीं है. कृपया इस फेक वीडियो को नजरअंदाज करें.''

कश्मीर रियासत के आखिरी महाराजा की ग्रैंड-ड्यॉटर ज्योत्सना सिंह हैं.

ज्योत्सना सिंह (फोटो: राजपूत प्रोविंसेज ऑफ इंडिया)

फिर वीडियो में दिख रही महिला कौन है?

वीडियो में दिख रही महिला कश्मीर यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर हमीदा नयीम है. नयीम का जो वीडियो ट्वीट किया गया है, वो अप्रैल 2018 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान दिए गए लेक्चर का है. गूगल इमेज सर्च करने पर क्विंट को यूट्यूब पर इस वीडियो का लंबा वर्जन मिला, जिसे जनपत्र मीडिया ने अपलोड किया था. इस वीडियो को 26 मिनट 13 सेकेंट आगे बढ़ाने के बाद हमीदा के लेक्चर का वही हिस्सा सामने आता है, जो ट्विटर पर शेयर किया गया था.

वीडियो के 18वें मिनट में AMUSU के सदस्य भी देखे जा सकते हैं.

तत्कालीन AMUSU प्रेसिडेंट मसकूर अहमद उस्मानी ने भी अपने फेसबुक पेज पर इस इवेंट की तस्वीरें शेयर की थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Aug 2019,08:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT