Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिकी चुनाव, राहुल गांधी, गोलवलकर से जुड़े भ्रामक दावों का सच

अमेरिकी चुनाव, राहुल गांधी, गोलवलकर से जुड़े भ्रामक दावों का सच

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>इस हफ्ते के भ्रामक दावों का सच</p></div>
i

इस हफ्ते के भ्रामक दावों का सच

फोटो : Altered by Quint Hindi

advertisement

अमेरिकी चुनाव खत्म हुआ और रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) को जीत हासिल हुई. इस हफ्ते चुनाव के नतीजों से जुड़े भ्रामक दावों का सिलसिला जारी रहा. इधर भारत में महाराष्ट्र में चुनावी शोर अपने चरम पर पहुंच रहा है, इससे जुड़े दावों का सिलसिला भी जारी है. एक नजर में जानिए इन दावों का सच.

डोनाल्ड ट्रंप ने राहुल गांधी को बताया सोरोस एजेंट? 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है कि अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बधाई संदेश का जवाब देते हुए राहुल को "सोरोस एजेंट" कहा गया है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - फेसबुक/स्क्रीनशॉट)

( ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहांयहां और यहां देख सकते हैं. )

राहुल गांधी की पोस्ट पर यह जवाब डोनाल्ड ट्रम्प के नाम पर बने एक पैरोडी अकाउंट से दिया गया है. यह ट्रम्प का असली अकाउंट नहीं.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

गोलवलकर की किताब में लिखी हैं पिछ़ड़ी जातियों की लड़कियों को लेकर ये आपत्तिजनक बातें ? 

एक किताब का पन्ना इस दावे से ऑनलाइन वायरल हो रहा है कि ये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के दूसरे सरसंघचालक की किताब 'बंच ऑफ थॉट्स' का पन्ना है. फोटो में एक प्वाइंट को हाईलाइट किया गया है, जिसे लेकर दावा भी किया जा रहा है. इसमें लिखा है, "ओबीसी, एसटी और एससी लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर वेश्या बना दिया जाए."

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें


(सोर्स - फेसबुक/स्क्रीनशॉट)


गोलवलकर की किताब 'बंच ऑफ थॉट्स' में ऐसा कुछ नहीं लिखा है. हमें इस किताब के हिंदी वर्जन में ऐसे किसी पन्ने या प्वाइंट का जिक्र नहीं मिला

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी ने अमेरिकी चुनाव से ठीक पहले कर दी थी ट्रम्प के जीतने की भविष्यवाणी ? 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 'अबकी बार ट्रम्प सरकार' कहते दिख रहे हैं. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप इस वीडियो में पीछे खड़े देखे जा सकते हैं. इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स ने दावा किया है कि पीएम मोदी ने 2024 अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें


(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)


ये वीडियो 22 सितंबर 2019 का है, जब पीएम मोदी ने अमेरिका के टेक्सस में लोगों को संबोधित किया था. वीडियो में, पीएम मोदी, ट्रंप के 'अबकी बार, मोदी सरकार' वाले बयान का जिक्र कर रहे थे.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ट्रम्प की जीत के बाद हरीश ब्रम्हभट्ट ने किया व्हाइट हाउस में मंत्रोच्चारण? 

सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति भवन का एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक शख्स मंत्र का उच्चारण करते दिख रहे हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और अब चुनाव जीतकर दोबारा राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रम्प भी इस वडियो में हैं.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें


(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)


हीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि पुराना है. वायरल वीडियो 07 मई 2022 का है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

राहुल गांधी ने कहा आरक्षण हटाएंगे ? 

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें वो कथित तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान के बारे में बात करते दिख रहे हैं और पूछ रहे हैं कि इस बयान में गलत क्या है. ये वीडियो बीजेपी से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स की तरफ से काफी शेयर किया जा रहा है. बीजेपी IT सेल के हेड अमित मालवीय ने वीडियो के साथ लिखा कि राहुल गांधी ने कहा है कि वो या कांग्रेस पार्टी "आरक्षण हटा देगी."

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

फोटो : स्क्रीनशॉट/X


ये दावा गलत है. राहुल गांधी ने नहीं कहा कि वो या कांग्रेस पार्टी 'आरक्षण हटाएगी', और न ही पटोले ने ऐसे किसी बयान को सपोर्ट किया है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT