advertisement
जेएनयू स्टूडेंट एक्टिविस्ट और अब जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट की नेता शेहला राशिद का एक कथित ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें ऐसा दावा है कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बने, तो वो खुदकुशी कर लेंगी. इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट मुरालीकृष्णा नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया था. खास बात ये है कि इस ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर हैंडल से भी रिप्लाई दिखाया गया है.
शेहला राशिद ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस दावे को झूठा बताया है. उन्होंने लिखा, "क्रिमिनल सोच रखने वाले दक्षिणपंथी इसके अलावा और कर भी क्या सकते हैं. लेकिन ये फोटोशॉप, झूठ, मॉर्फ, फॉर्ज है."
ये एक फोटोशॉप किया गया ट्वीट है. इस स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखें, तो समय और तारीख के बराबर में 'Honest Liberal Tweets' लिखा हुआ है. इस पर जब क्लिक करते हैं, तो 'Honest Liberal Tweets' का फेसबुक पेज खुल जाता है और इस पेज पर भी इसी ट्वीट का स्क्रीनशॉट देखा जा सकता है. यहां इस ट्वीट को 18 मई को पोस्ट किया गया था.
शेहला राशिद के खिलाफ सोशल मीडिया पर कोई पहली बार ऐसी फर्जी खबर नहीं फैलाई गई है, बल्कि पहले भी कई बार उन्हें इस तरह की अफवाहों का सामना करना पड़ा है. उनके खिलाफ सबसे बड़ी फेक न्यूज में दावा किया गया था कि उन्होंने कठुआ बलात्कार पीड़िता के परिवार के लिए पैसा जमा किया था. लेकिन बाद में ये खबर झूठी साबित हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)