Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या सरकार जल्द लाने जा रही है चिप वाला एडवांस पासपोर्ट? 

क्या सरकार जल्द लाने जा रही है चिप वाला एडवांस पासपोर्ट? 

क्या सरकार लाने जा रही है चिप वाला पासपोर्ट? जाने इस खबर की पुरी सच्चाई

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
(फोटो: Altered by <b>The Quint</b>)
i
null
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

इन दिनों सोशल मीडिया पर भरातीय पासपोर्ट को लेकर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल मैसेज में दवा है कि पुराना पासपोर्ट अब बंद हो जाएगा और मोदी सरकार जल्द ही चिप वाला नया पासपोर्ट लाने जा रही है.

क्या अब चिप वाला पासपोर्ट आएगा? इस बात में कितनी सच्चाई है? आइए करते हैं इस खबर की पूरी पड़ताल.

सोशल मीडिया पर ऐसा दावा है कि बायोमेट्रिक सिस्टम के साथ चिप वाले पासपोर्ट को जल्द लाने के लिए केंद्र सरकार इस पर काम कर रही है. इस मैसेज को लोग वॉट्सएप पर भी तेजी से शेयर कर रहे हैं. चिप वाले पासपोर्ट के दावे की खबर जी बिजनेस और न्यूज 18 हिन्दी पर भी छपी हैं.

(फोटो: Zee Biz report screenshot)

मामला सच या झूठ ?

हमने अपनी पड़ताल में पाया कि पिछले तीन सालों में चिप वाले पासपोर्ट की खबर मीडिया के सामने कई बार आई. साल 2015 में एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीफ पासपोर्ट ऑफिसर मुक्तेश के परदेशी ने बताया था, “हम लोग ई-पासपोर्ट पर काम कर रहे हैं जल्द इस काम को पूरा कर लिया जाएगा.”

साल 2017 में इंडियान एक्प्रेस में छपी रिपोर्ट में बताया गया कि सरकार जल्द ही बायोमेट्रिक आधारित चिप वाला पासपोर्ट लाने वाली है.

इस चिप वाले मामले की पूरी सच्चाई जानने के लिए हमने विदेश मंत्रालय से संपर्क किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी हमे यह नहीं बताया की चिप वाला पासपोर्ट कब तक आएगा. मंत्रालय की तरफ से हमे जनरल वीके सिंह की तरफ से चिप वाले पासेपोर्ट को लेकर संसद में दिए गए जवाब की एक कॉपी दी गई.

एक सवाल के जवाब में जनरल वीके सिंह ने कहा:

“हम सुरक्षा के सभी पहलुओं को देखते हुए पासपोर्ट के सेक्युरिटी फीचर, प्रिंटिंग और पेपर की गुणवत्ता पर काम कर रहे हैं.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यह बात सच है कि भारत सरकार एडवांस सेक्युरिटी के साथ चिप वाला पासपोर्ट जल्द ही लाने वाली है. इसके अप्रूवल के लिए सरकार ने इंडियन सेक्युरिटी प्रेस(आईएसपी) नासिक से संपर्क किया है.

आईएसपी नासिक ने बताया:

“एडवांस सेक्युरिटी फीचर, बेहतर प्रिंटिंग और अच्छी क्वॉवालिटी वाले ई-पासपोर्ट पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा.”

इस तरह से हमने अपनी पड़ताल में पाया कि पुराने पासपोर्ट को बदल कर सरकार नए चिप वाले पासपोर्ट लाने पर काम कर रही है, लेकिन चिप वाला पासपोर्ट कब तक आ पाएगा अभी यह तय नहीं हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Jan 2019,05:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT